पेट्रोलपंप व्यवसाई गोली कांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार,देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद,अन्य मामले में एक युवक को देशी कट्टा और कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार...

बक्सर : पेट्रोलपंप व्यवसाई पर गोली चलाने के मामले में पुलिस मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेजने सफलता हासिल किया है।युवक को पुलिस अपने खुफिया तंत्र के मदद से बक्सर स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में अभयुक्त द्वारा गोली कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।वही पुलिस द्वारा पूर्व में पकड़े गए अपराधी के निशानदेही पर एक युवक को देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।जिसकी जानकारी मंगलवार को नगर थाना में बक्सर एसपी द्वारा दिया गया।



व्यवसाई को गोली मार किया गया था जख्मी

घटना 29 जनवरी की है नगर थानार्न्तगत सोहनीपट्टी स्थित व्यवसायी देवदत उपाध्याय के उपर जाने लेवा हमला हुआ था। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इसपर नगर थाना में  कांड संख्या-66/24  30 जनवरी को दर्ज किया गया था। उक्त कांड के अनुसंधान में कांड का सफल उद्भेदन करते हुए 01 देसी पिस्टल और कारतूस के साथ 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।लेकिन इस कांड मुख्य शूटर की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी किया जा रहा था।जिसे आज सुबह में बक्सर स्टेशन से मुख्य शूटर शुभम सिंह उर्फ रूखी पिता सुनील कुमार सिंह जी शिवगंज आरा का रहने वाला को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसके पास से 01 देसी कट्टा एवं 02 ,315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।


लूट कांड का अभियुक्त गिरफ्तार

 दूसरे अपराधी के बारे में जानकारी देते हुए बक्सर एसपी द्वारा बताया गया की 25 फरवरी को 1 अपराधी अंकित यादव को 01 देशी  पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ नगर थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पुछताछ पर उक्त अपराधी द्वारा हथियार सोनू गुप्ता पिता सुनील कुमार गुप्ता गजाधरगंज निवासी से खरीदने की बात बताई गई।साथ ही सोनू गुप्ता के साथ मिलकर औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। बताया गया की सोनू गुप्ता को पडरीमोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।जिसके पास से 01 देसी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद है।पुलिस द्वारा इसमें आगे की करवाई किया जा रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...