भोजपुर के युवक का बक्सर में ट्रेन से चपेट में आने से मौत,ट्रैक पार करने के दौरान हुवा हादसा,भोजपुर जिला से शादी समारोह में सामिल होने आया था बक्सर ..
बक्सर : दानापुर डीडीयू रेलखंड के बक्सर के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पहुंची रेल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पहचान में जुट गई।हालंकि कुछ देर बाद युवक की पहचान भोजपुर जिले के अख्तियारपुर के निवासी के रूप में हुई है।क्यों उसके परिजन भी पीछे से उसी रास्ते आ रहे थे।इस घटना के बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।बताया गया की शादी समारोह में बक्सर पहुंचे हुए थे। जहां से लौटते समय ट्रैक पार करने के दौरान चपेट में आ गया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।वही एक युवक की डुमरांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेल फाटक संख्या 66 बी के समीप ट्रेन से कटकर मौत हो गई।जिसकी पहचान अभी नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भोजपुर जिले के उद्वंतनगर थाने के अख्तियारपुर गांव निवासी रवि कुमार उम्र 30 वर्ष पिता बीर बहादुर सिंह के रूप में हुई है। युवक एक दिन पहले भोजपुर से बक्सर वैवाहिक समारोह में शरीक होने पहुंचा था। शाम में वह वापस भोजपुर जिला लौटने के लिए ट्रैक के रास्ते बक्सर स्टेशन जा रहा था तभी पीछे से आ रही ट्रेन को वह देख नही पाया और उसकी चपेट में आ गया।
मृत युवक का भाई रजनीश कुमार द्वारा बताया गया की भोजपुर से तीन लोग आए थे। लेकिन वह आगे आगे जा रहा था।रजनीश द्वारा बताया गया की मृतक रवि चार पहिया वाहन का ड्राइवर था। ड्राइवरी कर अपने परिजनों का भरण पोषण करता था।जीआरपी थानाध्यक्ष अरुण पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Comments
Post a Comment