जिले में अवैध हथियार के साथ दो लोगो को किया गया गिरफ्तारअब,अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस,एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद...

बक्सर : जिले के डुमरांव अनुमण्डल की पुलिस को दो युवकों को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस दोनो के अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।पुलिस द्वारा यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया।अनुमान लगाया जा रहा है की दोनो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे तभी पुलिस द्वारा दोनो को दबोच लिया गया।इसकी जानकारी बक्सर एसपी मनीष कुमार द्वारा बुधवार की दोपहर को दिया गया। की शाम प्रेसवार्ता के दौरान दी है।पुलिस ने इस दौरान एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
बक्सर पुलिस कार्यालय में एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सोनवर्षा ओ०पी० अंर्तगत पिपराढ़ जाने वाली सड़क में काली मंदिर के पास 02 व्यक्ति कट्टा के साथ कोई अप्रिय घटना करने की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरांव के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया।
उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में सचिन कुमार पिता - स्व० शिवजी राम और नीतिश कुमार पिता श्री किशुन राम दोनों पिपराड़ गांव के निवासी है।जिन्हें कुदरत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 01 देशी कट्टा एवं 03 कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में नावानगर (सोनवर्षा) थाना एफआइआर दर्ज कर आगे की करवाई किया जा रहा है।

.jpg)

.jpg)


Comments
Post a Comment