कोचढी गांव में 11 हजार धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई मौत,खेत में जमीन से चार फीट ऊंचाई पर लटका है हाई वोल्ट का तार,ग्रामीणों में आक्रोश
बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के कोचाढी गांव में करेंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई है। खेत से घांस लाने के दौरान हाई वोल्ट के तार की चपेट में आ गया।जिसे ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में पहले चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए बक्सर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पहुंचने से पहले ही अधेड़ की मौत हो गई।इस घटना से ग्रामीणों में बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश भी देखा गया।ग्रामीणों कहना है की कई बार कहने के बावजूद तार को ऊपर नही किया गया छः माह से जमीन से चार फीट की ऊंचाई पर झूल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार की शाम 5 बजे की है।राजपुर थाना क्षेत्र के कोचाढी गांव के निवासी केदार राय 55 वर्ष प्रतिदिन की तरह अपने पशुओं के लिए खेत से चारा लाने के लिए गए थे।सिर पर घांस का बोझा लेके घर लौट रहे थे।तभी खेत में बिजली कंपनी का तार काफी दिनो से लटक रहा था।घर लौटने के दौरान घांस का बोझा धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। यह देख ग्रामीणों ने बिजली कंपनी को सूचना दे पहले बिजली कटवाई उसके बाद अधेड़ को खेत से उठा नजदीकी हॉस्पिटल में ले गए।लेकिन वहां से बक्सर सदर अस्पताल में ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।इस घटना के बाद बिजली कंपनी को लेकर ग्रामीणों आक्रोश है।
ग्रामीण शिव कुमार द्वारा बताया गया की 11 हजार वोल्ट का तार 6 महीने से झूल रहा है।जिसको लेकर कई बार जेई को सूचना दिया गया लेकिन उसको ऊपर नही किया गया । अखबारों के माध्यम से भी लापरवाही दिखाया गया लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग के कर्मी उसको ऊपर नही किए। आज बिजली कंपनी के लापरवाही से आज गांव में एक जान चली गई।इस घटना को लेकर जब राजपुर थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने बताया की सूचना मिली है।पुलिस पहुंच कर आगे की करवाई किया जायेगा

.jpg)
.jpg)




Comments
Post a Comment