प्रेमिका के घर पकड़ा गया प्रेमी ,ग्रामीणों ने पकड़ पहले कोर्ट मैरेज उसके बाद मंदिर में कराई शादी,6माह से चल रहा था प्रेम प्रसंग,मुखिया प्रतिनिधि के पहल पर दोनो के परिजन हुए राजी
बक्सर : जिला के कैथहर कला पंचायत में रोहतास जिले के एक प्रेमी को प्रेमिका के घर पकड़ लिया गया। कुछ लोगो द्वारा उसे मारने पीटने की बात की गई।लेकिन मुखिया के पहल पर दोनो को ग्रामीणों के दुर्व्यवाहर से बचा लिया गया।मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि ने जब दोनों से पूछताछ की तो यह ज्ञात हुआ कि दोनों का छह माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा है।उन्होंने दोनों के परिजनों से संपर्क किया और पहले कोर्ट मैरिज के लिए प्रक्रियाएं पूरी की और फिर रामरेखा घाट के समीप हनुमान मंदिर के समक्ष दोनों की शादी करा दी।
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की रात की बताया जा रहा है। रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र का निवासी युवक राजपुर प्रखंड के कैथहर कला पंचायत के खोरइठा गांव में ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया था। बीती रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था।लोगों ने उसे पकड़ तो उसने यह बताया की दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं लड़की ने भी जब हामी भरी तो ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह को दी।
वह तुरंत ही मौके पर पहुंचे और जब उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुई तो उन्होंने लड़के के परिजनों को फोन कर इस बात की सूचना दी।इसके बाद लड़के के परिजन मौके पर पहुंचे और आपसी समझौते के आधार पर यह तय हुआ कि दोनों की शादी कर दी जाए। हालांकि लड़के के पिता यह चाह रहे थे कि उन्हें कुछ और मोहलत मिले ताकि वह बेहतर ढंग से शादी की तैयारी कर सके। लेकिन ग्रामीणों के दबाव पर सामाजिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए पहले कोर्ट मैरिज की प्रक्रियाएं पूरी कराई गई और फिर मंदिर में दोनों की शादी कर दी गई।
इस घटना से चर्चाओं का बजार गर्म है। लड़के द्वारा रामरेखा घाट हनुमान जी के समक्ष युवती को पहले माला पहना गया उसके बाद पांच बार मांग में सिंदूर भरा गया। वहीं लड़का और लड़की दोनों के पिता ने भी इस रिश्ते को अपनी स्वीकृति देते हुए नवदंपति को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment