पति का प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर पति और ससुर ने मारपीट कर विवाहिता को घर से किया बाहर,महिला थाना में हुवा प्राथमिकी दर्ज...

बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रही पत्नी काे मार-पीट कर घर से बाहर निकाल देने का मामला प्रकाश में  आया है। पीड़िता महिला ने मामले काे लेकर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले को लेकर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रदीप सिंह की पुत्री आशा की शादी धनसाेई थाना क्षेत्र के भरखरा गांव के दीनानाथ सिंह के पुत्र प्रफुल्ल कुमार के साथ मार्च 2022 में हुई थी। शादी के कुछ दिनाें तक दाेनाें के बीच संबंध बहुत अच्छा चल रहा था। उसकी पत्नी का एक बच्चा भी है। इसी बीच प्रफुल्ल का संबंध पत्नी के अलावे किसी दूसरी लड़की के साथ हाे गया। जिसकी जानकारी उसकी पत्नी काे लग गई। पति के प्रेम संबंध के बारे में पता चलने पर उसने अपने परिवार वाला से कहा साथ ही इसका विराेध भी किया। पत्नी के द्वारा विराेध करने पर उसके पति और ससुर ने मारपीट कर दहेज में दाे लाख रुपए की मांग करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता 11 दिसम्बर 2023 काे अपने मायके आ गई। मामले काे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियाें के सहयाेग से मामले को सलटाने का प्रयास किया गया। लेकिन मामला नही सलटा जिसके बाद विवाहिता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।


इस बाबत की जानकारी देते हुवे महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपिताें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...