बक्सर में समाजसेवीयो ने मनाया होली मिलन समारोह,स्थानीय कलाकारों ने बांधा सामा,जमकर उड़े अबीर गुलाल

बक्सर जिले गोयल धर्मशाला में होली मिलना समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता बक्सर जिले समाजसेवी राम जी सिंह के द्वारा किया गया।इस मौके पर स्थानीय गायक साथ बक्सर नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।जहां सभी के द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा होली की बधाई दिया गया। जहां स्थानीय गायकों ने होली की गीतों पर सबको झुमाने का काम किया गया।इस मौके पर जोगिरा भी गाया गया।उसके बाद एक दूसरे को मिठाई भी बांटा गया।

इस मौके पर राम जी सिंह ने कहा की होली प्रेम और आपसी भाई चारा का पर्व है।सबसे प्रेम आपसी सौहार्द के साथ इसे मनाने की अपील किया है।इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्रवण  तिवारी,प्रकाश पांडेय,अंगद सिंह,डॉ. एके सिंह, डॉ. वीके सिंह,डॉ. ज्ञान प्रकाश,शिक्षक माइकल पांडे,शिक्षक मनीष तिवारी,शिक्षक राजेन्द्र जी,विक्रांत जी,विशाल तिवारी,रवि तिवारी,टहलु बाबा,आशीष वर्धन,सुभम ओझा,चंदन यादव,दीपक यादव,त्रिभुवन पाठक,अमित यादव, फाइटर सिंह,राजेश सिंह,मुखिया प्रतिनिधि छोटू सिंह,राजन ओझा,संजय ओझा,पिंटू सिंघानिया, रौशन वर्मा,राकेश सिंह उर्फ तनु सिंह के साथ साथ अन्य लोग शामिल रहे।









Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...