पंडितपुर गांव में कुआं में गिरने से किशाेर कि हुई माैत, परिवार वालो बीच पसरा मातम..
बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में कुआं में गिरने से किशाेर की माैत हाे गई। माैत के बाद घर में पसरा मातम। वही स्थानीय लाेगाें ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियाें काे दे दिया। किशोर के परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पंडितपुर गांव के चुमन पांडेय के दस वर्षीय पुत्र उपेन्द्र पांडेय अपने दाेस्ताे के साथ खेलने जा रहा था। तभी खेलने के दौरान किशाेर गांव में स्थित एक कुआं में जा गिरा। जिसके बाद परिजनाें के द्वारा कभी खोजबीन करने पर पता चला कि उपेंद्र कुआं में जा गिरा था। ग्रामीणाें ने किशाेर काे कुआं से बाहर निकाला साथ ही इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां पहुँचेते ही सदर अस्पताल के चिकित्सकाें ने किशाेर काे मृत घाेषित कर दिया।
बताया जाता है कि कुआं काे ग्रामीणाें के द्वारा पूर्व में ढक दिया गया था लेकिन किशाेर खेलने के दाैरान उसमें गिर गया। इलाज के दौरान चिकित्सकाें के द्वारा किशाेर के मृत घाेषित किये जाने के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। घटना की सूचना पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियाें काे दे दी गई थी। ग्रामीणाें की मानें ताे चुमन पांडेय के दाे पुत्राें में उपेंद्र छाेटा था। चुमन गांव में ही खेतीबाड़ी कर घर गिरहति चलते है। ग्रामीणाें ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियाें से पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई है।
Comments
Post a Comment