महिला थाना परिसर के शिव मंदिर में थानाध्यक्ष के उपस्थिति में कराई गई प्रेमी जोड़े की शादी...

बक्सर : जिले के महिला थाना परिसर उस वक्त गुलजार हो उठा जब धूमधाम से एक प्रेमी जोड़े की शादी पुनः एक बार फिर थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी के द्वारा कराया गया। महिला थाना परिसर स्थित शिव मंदिर को साक्षी मानकर कोरान सराय क्षेत्र के प्रेमी युगल की स्वजन की उपस्थिति में हिन्दू रीति रिवाज से शादी सम्पन्न कराई गई। इस दौरान थाने के पुलिसकर्मी खुद बाराती बनें दिखाई दिए। इस दौरान समाजसेवियों के अलावे पुलिसकर्मियों ने नवदंपती को आशीर्वाद देकर उन्हें विदा किया।


मिली जनकारी के अनुसार नावानगर थाना क्षेत्र के अमीरपुर गांव की दुर्गा कुमारी अपने मामा के घर काेरान सराय रहकर पढ़ाई करती थी। पढ़ाई के दाैरान ही उसका प्रेम संबंध काेरान सराय के भानु कुमार के साथ हाे गई। दाेनाें के बीच चार वर्षाें तक प्रेम-संबंध चला। इसी बीच परिजनाें के दबाव के कारण प्रेमी ने शादी करने सें इंकार कर दिया। शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने शादी काे लेकर काफी प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद शादी नहीं हाेने पर प्रेमिका ने पहले काेरान सराय थाना में गुहार लगाई। हालांकि बाद में प्रेमिक ने मामले काे लेकर महिला थाना में न्याय की गुहार लगाई।


महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने लड़का और लड़की के साथ दाेनाें के परिजनाें काे थाना बुलाकर समझाया। काफी प्रयास के बाद दाेनाें पक्षाें के बीच शादी काे लेकर सहमति बन गई। महिला थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में प्रेमी जाेड़े की शादी कराई गई। इस दाैरान दाेनाें पक्ष के परिजन और महिला थाना के अधिकारी और सिपाही माैजूद थे।


बता दे की महिला थानाध्यक्ष तनिष्क तिवारी के द्वारा एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई। जिससे जिले में थानाध्यक्ष चर्चावों में है।


Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...