यस इंटरप्राइजेज के बैनर तले सेवकॉल मोबिल,इंजन ऑयल,ग्रीस का किया गया उद्घाटन,बक्सर के जाने-माने बाइक मैकेनिक एवं दुकानदारों को गया सम्मानित..
बक्सर : जिले में आज फाल्गुन महाशिवरात्रि के शुभ अवसर बक्सर स्टेशन रोड स्थित यस इंटरप्राइजेज के बैनर तले सेवकॉल लुब्रिकेंट इंजन ऑयल, ग्रीस का उद्घाटन बक्सर के होमगार्ड कमांडेंट विनोद कुमार सिंह नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व्यवसाय राजन तिवारी एवं प्रोपराइटर मिथलेश पांडेय के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
इस उद्घाटन में बक्सर जिले के जाने-माने बाइक मैकेनिक एवं दुकानदारों मौजूद रहे। सभी को सेवकॉल कंपनी की तरफ से आकर्षक उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। सेवकॉल प्रोपराइटर मिथलेश पांडेय ने कहा कि इस सेवकॉल लुब्रिकेंट अन्य कंपनिया या फिर महंगी कंपनियों की अपेक्षा हमारा प्रोडक्ट चीफ एंड बेस्ट है इस तरह का सेवकॉल मोबिल बाइक फॉरविलर में सभी लोगो को उपयोग करना चाहिए। वही व्यवसाय राजन तिवारी ने कहा कि की हम अपनी कड़ी मेहनत और कंपनी के गुणवत्ता पर खरे उतरेंगे साथ ही साथ कमांडेंट विनोद कुमार एवं नगर थाना प्रभारी ने इस कार्यों के लिए सराहनीय काम कहा साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
उद्घटान में उपस्थित धीरज मिश्रा,राकेश अशोक जिले के मैकेनिक बाइक दुकानदार के साथ साथ गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment