दहेज में भैंस नही मिलने पर विवाहिता काे मारपीट कर ससुराल वालों ने घर से निकाला,महिला थाना में हुवा प्रथमिकी दर्ज


बकायदार : पिज्जा में बफेलो नहीं मिलने पर फैजाबाद कर घर से निकाने का मामला एक बार फिर सामने आया है। वादिता ने मामले को लेकर महिला थान में प्रथमिकी दर्ज कराई है। महिला पुलिस मामले की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। 

घटना के सन्दर्भ में जनकारी देते हुए कहा गया है कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के शांतिनगर कठार गांव के श्रवण भर की बेटी सीता की शादी ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के डॉली भाला आश्रम गांव के सुदर्शन राजभर के पुत्र राधेलाल राजभर के साथ वर्ष 2023 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही मुस्लिम वाले के द्वारा शराब में बफ़ेलो नहीं मिलने पर वेद के साथ रोज़ नारा लगाते थे। बफ़ेलो ने 27 मार्च 2024 को बफ़ेलो मुलाक़ात कर घर से वेदना को खाली कर दिया। केस असेंबली लेकर कई बार समझौते का प्रयास किया गया। समझैता के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ, शांति ने महिला थाने में प्रथमिकी दर्ज कराई है। बॉक्स ने अपने पति समेत सास, ससुर और भसुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

इस संबंध में जारी की गई जानकारी में हुवे महिला ढलान सुजाता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अरारे पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...