बाइक सवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारा टक्कर , बाइक सवार युवक को हालत गंभीर किया गया रेफर,दोस्त के साथ शादी समारोह से लौट रहा था घर...
बक्सर जिले के प्रताप सागर के पास सड़क एक्सीडेंट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसकी हालत सर में चोट लगने के कारण चिंता जनक बनी हुई है।स्थानीय लोगो द्वारा युवक को पहले बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाकर परिजनो को सूचना दिया गया।वही डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।जिसे परिजनो द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए निकले है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की दोपहर की है।सहियार गांव के निवासी विजय राम 20 वर्ष और पूर्णवासी राम दोनो बाइक से इटाढी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।जैसे ही इनकी बाइक नेशनल हाइवे 922 पर प्रताप सागर के पास पहुंची वैसे ही पीछे से तेज रफ्तार बोलेरा ने टक्कर मार दिया। जिसे दोनो बाइक सवार सड़क पर गिर छटपटाने लगे।हालंकि पुर्णवासी राम को मामूली चोट आया है।जबकि विजय राम की हालत सीरियस है।टक्कर मारने के बाद बोलेरो वाला वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा।
घटना आद्यौगिक थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार द्वारा बताया गया की घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी। लेकिन जख्मी युवक को लोग सदर अस्पताल लेकर चले गए थे। वहां पहुंचने पर वहां से रेफर करने पर परिजन कही और लेकर चले गए। परिजनो द्वारा कोई आवेदन दिया जाता है तो आगे करवाई इस संबंध।दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment