ग्रेट जैमिनी सर्कस प्रेमियों के लिए लाया आकर्षक कूपन स्कीम,एक स्किम कूपन पर 5 लोग का 500 में टिकट,19 मई तक लागू,मोबाइल से भी दिखा कर ले सकते है टिकट...

बक्सर : शहर बुनियादी विद्यालय के पीछे मेला ग्राउंड में चल रहा ग्रेट जैमिनी सर्कस प्रेमियों के लिए आकर्षक कूपन स्कीम लाया है जिसे लोग अब सस्ते दरों में विश्व स्तरीय अफ्रीकन कलाकारों द्वारा अद्भुत कला को देख सकते हैं और अपने परिवार एवं बच्चों को दिखाकर इतिहास बना सकते हैं क्योंकि मोबाइल की दुनिया में मशहूर बच्चों के लिए अब सपना हो जाएगा सर्कस सिर्फ इसका जिक्र किताबों में पढ़ने को मिलेगा इसलिए 19 मई 2024 तक यह कूपन स्कीम लागू है।


जैमिनी सर्कस के प्रबंधक वेणु नायर ने बताया कि ये स्कीम गर्मीयो की छुट्टी मे लाया गया है जिसमे ग्रेट जैमिनी सर्कस का कूपन स्कूल, कॉलेज, कोचिंग के बच्चों के बीच वितरण किया गया है। जिसके पास कूपन होगा उन्हें डिस्काउंट रेट दिया जाएगा | वहीं उन्होंने बताया कि एक बच्चे के पास अगर एक कूपन है तो उसे कूपन को दिखाकर परिवार के पांच सदस्य ₹500/- में 5 टिकट लेकर ₹250/- एव ₹150/- वाली अब ₹100/- मे गैलरी में बैठ सकते वहीं ₹80 का टिकट कूपन दिखाकर ₹60 में ले सकते हैं कूपन आपके मोबाइल ग्रुप में भी होगा तो दिखाकर सर्कस का आनंद ले सकते हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब कुछ दिनों का बक्सर शहर मेहमान रह गया है। इसलिए एक बार सर्कस जरूर आए। अफ्रीकन कलाकारों द्वारा हैरत अंगेज कारनामे में जरूर अपने परिवार के साथ आकर सर्कस देखें और यादगार बनाएं स्कीम के तहत पहले आए पहले पाए।





Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...