सेंट्रल जेल परिसर स्थित वामन भगवान की मूर्ति से चांदी मुकुट चोरी..

बक्सर : जिले के सेंट्रल जेल परिसर में स्थित वामन भगवान मंदिर में वामन भगवान की मूर्ति से चांदी का मुकुट चोरी कर लिया गया। घटना की जानकारी तब मिली जब गुरुवार की सुबह पुजारी ने दरवाजा खोला तो भगवान वामन के सर चांदी मुकुट गायब था। उन्होंने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी।

जेल परिसर में स्थित मंदिर से मुकुट चोरी की सूचना के आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि जेल परिसर में शाम सात बजे के बाद बंगले का गेट बंद कर दिया जाता है। पुजारी भी रविवार की शाम सात बजे गेट में ताला लगाकर चले गए। गुरुवार की सुबह आये तो देखा कि गेट पर ताला लटका हुआ है और मूर्ति का मुकुट गायब है। मौसे पर मौजूद लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई। लोगों का मानना ​​था कि क्रैवल ने क्रैकी के क्राउन क्राउन चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। टाउन स्टोरी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस तरह की चोरी की जानकारी किसी ने नहीं दी है।







Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...