आनन्द मिश्रा का जनसंपर्क अभियान से जनता का मिल रहा जनसमर्थन,घर घर पहुंच लोगो से मांग रहे समर्थन..

:- दिनारा क्षेत्र धान का कटोरा के नाम से प्रसिद्ध था उसे फिर से स्थापित करने का काम करेंगे आनन्द मिश्रा

बक्सर :  आनन्द मिश्रा का जनसंपर्क दिनारा और बक्सर विधानसभा के कई गावों में हुआ,जहा शुरुआत दिनारा से की गई जो की कोढ़ तक चला। जिसमे प्रमुख गांव नटवार बाजार , कोरी बलिया,करहसी शामिल है। जहा क्षेत्रवासियों का पुरजोर समर्थन मिलते देखा गया। वही लोगो का कहना है की इस बार बक्सर अब आनंदमय होने जा रहा है। 

आनन्द मिश्रा ने जनता को संबोधित करते हुआ कहा कि दिनारा क्षेत्र धान का कटोरा के नाम से प्रसिद्ध था,सैकड़ों राइस मिले हुआ करती थी परंतु आज उचित सिंचाई व्यवस्था,किसानों के पास आधुनिक कृषि संयंत्र और भंडारण के अभाव में धान की खेती भी लाभदायक नहीं रही क्षेत्र में हम कृषि को लाभदायक बनाने हेतु सभी तरह के प्रयत्न करेंगे। वही दूसरी और वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज भी सुदूर देहात के लोगो नजदीक में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है, कही भी सुचारू ढंग से सरकारी व्यवस्था काम नही कर रही है, हम सभी स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन सुचारू रूप से हो व सभी सुविधा उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करेंगे तथा सभी जिला मुख्यालयों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हो इसे भी सुनिश्चित करेंगे ताकि लोगो तो दूर जगह नही जाना पड़े और समुचित इलाज के अभाव में अपनी जान न गंवानी पड़े।





Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...