अनन्या ऑटो एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड में टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस एस कार की हुई लॉन्चिंग
बक्सर : जिले के अहिरौली के समीप स्थित अनन्या ऑटो एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड बक्सर में मंगलवार को टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस एस की लॉन्चिंग की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे एसबीआई बैंक के मैनेजर अमित कुमार,PNB बैक मैनेजर खुशबू कुमारी एवं UCO बैंक मैनेजर श्वेता कुमारी के द्वारा दीप प्रचलित एवं फिता काटकर टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस एस कार का लॉन्चिंग किया गया। इस मौके नेक्सन के नाम का केक अतिथियों के द्वारा काटा गया।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस एस की अपने सेगमेंट में एनसीएपी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग है। जबकि गाड़ी बेहद ही कंफर्टेबल है। इस गाड़ी के चारों गेट 90 डिग्री पर खुलते हैं। यह कार बक्सर के लोगों को खूब पंसद आएगा। अब तक बक्सर में टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस एस की बुकिंग भी सुरु भी हो गई है। जो भी लोग टाटा मोटर्स की कार पर बिस्वास रखते है वह देर ना कर जल्दी से बुकिंग करा लें।
जानकारी देते हुवे सेल्स कोच अनन्या ग्रुप आशिफ़ प्रवेज गिरी ने बताया आज अहिरौली स्थित अनन्या ऑटो एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड बक्सर में टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस एस अपने बहुत सारे फीचर्स के साथ आज लंच हुवा है। उन्होंने ने बताया कि कंपनी ने टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस एस को लॉन्च कर दिया है। टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस एस 5 सीटर पेट्रोल कार है। नेक्सन स्मार्ट प्लस एस के प्रमुख फीचर्स हैं - पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट, न्यू नेक्सॉन की शुरुआती कीमत 7,99,990 रखी गई है इसमें 6 एयर बैग्स स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स को बेस वरिएंट से शामिल किया गया है।इसके अलावा कई न्यू फीचरस ऐड किए गए हैं।
अभी तक टाटा नेक्सॉन के 6 लाख से ज़्यादा हैप्पी कस्टमर्स बन चुके हैं। लास्ट 3 बार से टाटा नेक्सॉन चैंपियन ऑफ़ द चैंपिन्स बनी हुई है।
नेक्सन स्मार्ट प्लस एस कार को बक्सर में बुकिंग करने के लिए एस एम प्रति तेसपाल एवं टी एल आसिफ परवेज से संपर्क किया जा सकता है। टी एल आसिफ परवेज सम्पर्क सूत्र :- 9113725892...।
मौके पर मौजूद सी एक्स एम अमित कुमार,एच आर सरस्वती,सीए शैलेश पांडेय,हरिशंकर,करन सिंह,पूजा कुमारी,मनीष पांडेय के साथ साथ अन्य बैक एवं फाइनेंशियल स्टॉप मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment