NH - 922 पलटा बालू लदा ट्रक, ड्राईवर खालासी दोनों जख़्मी,ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा...

बक्सर : NH - 922 पर ओवरटेक करने के दौरान नवाडेरा गांव के समीप एक बालू लदा 22 चक्का ट्रक पलट गया। इस घटना में ट्रक के चालक  व खलासी दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हे इलाज के लिए आनन फानन में एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि घटना एक अन्य ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुई। ओवरटेक करने के दौरान ट्रक चालक का ट्रक के स्टेअरिंग से नियंत्रण खो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर हीं पलट गई। गनीमत यह रहा कि पीछे से कोई तेज रफ्तार वाहन नहीं आ रही थी अन्यथा हादसा और भी गंभीर हो जाता। जैसे हीं पुलिस को इस घटना की सूचना मिली नया भोजपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रक के चालक और खलासी दोनों को अस्पताल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक और खलासी की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चंदाइत गांव निवासी अमित कुमार और आदित्य नारायण के रूप में हुई है। ट्रक नासरीगंज से बालू लेकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जा रहा था। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि ट्रक ओवरलोड थी और ड्राईवर के द्वारा ओवरटेक करने के दौरान यह घटना घटित हुआ है।






Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...