शुभम् बिल्डिंग मटेरियल प्रतिष्ठान पर कामधेनु NXT कंपनी के एरिया मैनेजर के द्वारा राजमिस्त्री कार्यशाला का हुवा आयोजन..


बक्सर : पी.सी. कॉलेज के समीप शुभम् बिल्डिंग मटेरियल प्रतिष्ठान पर बुधवार के दिन शाम 5:00 बजे कामधेनु NXT कंपनी के एरिया मैनेजर के द्वारा राजमिस्त्री कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एरिया मैनेजर मनीष कुमार ने ठेकेदार और राजमिस्त्री के समक्ष अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि कामधेनु NXT सरिया उच्च गुणवत्ता वाले सरिया है जो की सबसे कम दामों में पूरे बिहार में बिक रहा है साथ-साथ बिहार का सबसे बड़ा कंपनी कामधेनु NXT साबित हुआ है।

आगे उन्होंने ठेकेदार और राजमिस्त्री से यह आग्रह किया कि जहां भी वह कम करें वहां पर लोगों से कामधेनु एनएक्सटी सरिया के बारे में जरूर बताएं ताकि लोग कम दामों में अच्छा गुणवत्ता वाला सरिया अपने घरों में लगा सके।

बता दे कि कार्यक्रम में करीब 60 से 70 ठेकेदार और राजमिस्त्री आए हुए थे जिन्हें कामधेनु NXT एरिया मैनेजर मनीष कुमार के द्वारा सभी को उपहार देकर सम्मानित किए।

वही,शुभम् बिल्डिंग मटेरियल प्रतिष्ठान के मालिक ओमप्रकाश ओझा ने कार्यक्रम में आए सभी ठेकेदार एवं राजमिस्त्री से कहा की आप सभी अपना किमती समय निकाल कर आए उनके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। साथ ही आगे उन्होंने कहा कि कामधेनु NXT का सरिया सबसे ज्यादा टिकाऊ एवं मजबूत के साथ-साथ बिहार का नंबर वन सरिया है। इस सरिया के बारे में आप जहा काम कर रहे है वहा बताए ताकि सभी अपने अपने घरों में अच्छी क्वालिटी वाले इस सरिया का उपयोग करे।

कार्यक्रम में आए हुए सभी ठेकेदार एवं राजमिस्त्रियों का स्वागत सतीश कुमार एवं मोनु कुमार के द्वारा किया गया।

देखें वीडियो:-


Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...