पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने सीएस कार्यालय का किया घेराव..
बक्सर : जिले के सदर अस्पताल परिसर में पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज 102 एम्बुलेंस कर्मियों के द्वारा सीएस कार्यालय का घेराव किया है। एंबुलेंस कर्मियों ने सीएस को मांग पत्र सौंप उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है। कहा कि अगर जल्द इस पर विचार नहीं होता है तो हम सभी एंबुलेंस चालक सामूहिक रूप से अवकाश पर चले जायेंगे। इसे लेकर सीएस कार्यालय के पास जमकर नारेबाजी भी की।
संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णदत मिश्रा ने बताया कि 102 एंबुलेंस कर्मचारी को पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। चौथा माह भी पूरा होने वाला है। 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ का परिवार भुखमरी की कगार पर है। वेतन नहीं मिलने से घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। बाल बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर खर्ची तक के लिए दूसरों के पास हाथ पसारना पड़ रहा है। लगातार मांग करने के बाद भी 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने बताया कि 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ की मांग है कि संस्था में कार्यरत चालक एवं ईएमटी को श्रम अधिनियम के तहत एक जून 2023 से अब तक कुशल श्रमिक का वेतन दिया जाय साथ ही अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त भुगतान किया जाए। इसके अलावा हर महीने वेतन पर्ची उपलब्ध कराया जाए। सभी एंबुलेंस कर्मचारी का उनके वेतन के अनुसार ईपीएफ की राशि उनके खाते में जमा की जाए।
एंबुलेंस कर्मचारी ने बताया कि संस्था के एसीओ द्वारा संस्था में कार्य कर रहे चालक और ईएमटी के कागजात का वेरिफिकेशन के लिए लिया गया, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी चालक एवं ईएमटी को नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र नहीं दिया गया। एंबुलेंस कर्मियों ने एक स्वर में कहा की हमारी मांगों पर अविलंब कोई निर्णय नहीं लिया गया तो बहुत जल्द हम लोग सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे।





Comments
Post a Comment