33 लोकसभा से ऐग्यारहवें राउंड के मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार मिथलेश तिवारी वोटों राजद उमीदवार से 1462 आगे
बक्सर 33 लोकसभा से ऐग्यारहवें राउंड के मतगणना के आकड़े प्राप्त हो गए है उसमे बीजेपी फिर से बढ़ती दिखती दे रही है। अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार ऐग्यारहवें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उमीदवार मिथलेश तिवारी 59583 राजद उमीदवार सुधाकर सिंह 58107, बासपा उमीदवार अनिल कुमार 12425,निर्दलीय उम्मीदवार आनंद मिश्र 9734 प्राप्त हुवा है। इस ऐग्यारहवें राउंड के गिनती में बीजेपी उम्मीदवार मिथलेश तिवारी वोटों राजद उमीदवार से 1462 आगे चल रहे है।
बता की इस लोकसभा चुनाव का सातवे राउंड की गिनती पूरी हो गई है हल्की की बक्सर का संसाद कौन बनेगा 24 राउंड की गिनती पूरा होने के बाद ही किलियर हो पायेगा।


Comments
Post a Comment