33 लोकसभा चुनाव के मतगणना मे राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह 55 वोटों से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी से आगे

बक्सर 33 लोकसभा से 16 वे राउंड के मतगणना के आकड़े प्राप्त हो गए है उसमे बीजेपी फिर से घटती दिखती दे रही है। अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 16 वे राउंड की गिनती के बाद राजद उमीदवार सुधाकर सिंह 9125, बीजेपी उमीदवार मिथलेश तिवारी 91306, बासपा उमीदवार अनिल कुमार22768,निर्दलीय उम्मीदवार आनंद मिश्र 14953 प्राप्त हुवा है। इस 16 वेंराउंड के गिनती में राजद उमीदवार सुधाकर बीजेपी उम्मीदवार मिथलेश तिवारी को 55 वोटों से पीछे।


बता की इस लोकसभा चुनाव का सातवे राउंड की गिनती पूरी हो गई है हल्की की बक्सर का संसाद कौन बनेगा 24 राउंड की गिनती पूरा होने के बाद ही किलियर हो पायेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...