रामपुर गांव में मछली का चारा डालने निकले बिजली मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थिति में मौत..

बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर गांव में मछली को चारा डाल रहे 32 वर्षीय किसान अजीत कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। घटना को लेकर गांव में हत्या की चर्चा की जा रही है। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बक्सर के पुराना सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस की माने तो युवक की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है। हांथ में जले जैसा होने का निशान है। जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी जगदीश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार मछली पालन करता था। उसी को चारा डालने के लिए गया था। वहीं चार घंटे बाद भी जब वह घर खाना खाने के लिए नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन के लिए पहुंचे।

इस बीच उसके शव को खेत के पास पाया। परिजनों ने बताया की चार साल पहले भी जानलेवा हमला किया गया था। दरअसल युवक ने पड़ोस के रहने वाली लड़की से प्रेम विवाह किया था। कुछ ही दिन बाद लड़की ने जहर खाकर आत्म हत्या कर लिया था। मामले में यह जेल भी गया था। बाहर आने पर गुस्साए लोगों ने इस पर हमला किया था। उस समय यह बच गया था। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा होगा।





Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...