शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका का किया फोटो वीडियो वायरल,प्रेमिका ने महिला थाना में एफआईआर कराया दर्ज,गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी...
बक्सर में एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका के साथ बिताए पल का फोटो-विडियो वायरल कर दिया है। मामले को लेकर प्रेमिका के परिजनों ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद महिला थाना की पुलिस जांच में जुट गई है। इसके साथ ही आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को धनसोई थाना क्षेत्र के भरखरा गांव के चंदन के साथ दो साल पहले प्रेम हो गया। युवती के अनुसार युवक का रिश्तेदारी उसके गांव में रहते है। वह उसी बहाने उसके गांव में आना जाना करता था। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ।
दोनों दो सालों तक एक-दूसरे के साथ रहे। वहीं प्रेमी कुछ दिनों से युवती के ऊपर शादी करने को लेकर दबाव बना रहा था। जब युवती ने उसके साथ शादी करने से साफ मना कर दिया तो प्रेमी ने उसके साथ खींची फोटो और वीडियो को वायरल करना शुरू कर दिया।
प्रेमी ने प्रेमिका के कई जानने वालों के मोबाइल पर फोटो और वीडियो भेज दिया। इसके साथ ही प्रेमी शादी नहीं करने पर युवती को की और तरह की धमकी भी देने लगा। अब बात अधिक बिगड़ने पर प्रेमिका ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। मामले को लेकर महिला थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी ने बताया कि जांच कर आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment