प्रत्येक साल के भांति इस वर्ष भी भव्य तरीके से 25 सितम्बर से आयोजित होगा 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव...

बक्सर : 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव की तैयारी को लेकर श्री रामलीला समिति की एक बैठक मंगलवार को देर शाम रामलीला मंच पर की गई।

बैठक की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय एवं संचालन सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा ने की।

बैठक में आयोजन संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव  को भव्य तरीके से आयोजित किया जायेगा और उत्कृष्ट मंचन के लिए इस बार भी विश्वप्रसिद्ध वृदांवन के कलाकारों को बुलाया जायेगा।

इस मौके पर समिति के सचिव बैकुंठनाथ शर्मा ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी महोत्सव का कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित होगा और वृंदावन की सुप्रसिद्ध मंडल द्वारा 21 दिनों तक दिन में कृष्णलीला और रात्रि में रामलीला प्रसंग का मंचन किया जायेगा। उन्होने आगे बताया कि रामलीला मंडल करने के लिए समिति की एक टीम जल्द ही वृदांवन जायेगी। यह आयोजन आगामी 25 सितम्बर (जिउतिया) से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए समिति द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग अलग टोली बनाने की भी बात कही।

इस दौरान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय, सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा,संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता,लाइसेन्सदार कृष्ण कुमार वर्मा,उदय सर्राफ जोखन,चिरंजी लाल चौधरी,कमलेश्वर तिवारी,राजकुमार मोदनवाल, प्रफुल्ल चंद्र सिंह,वासुकीनाथ सिंह,श्याम नारायण पाठक,प्रो०सिद्धनाथ मिश्र,राजेश चौरसिया,रामसनेही उपाध्याय,तेजप्रताप सिंह "छोटे" सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

          

Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...