मंगलवार को सारिमपुर में अज्ञात अपराधियों के द्वारा गाेली मारे जाने से जख्मी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत...

बक्सर : जिले के औद्याैगिक थाना क्षेत्र के सारिमपुर में मंगलवार के दिन अज्ञात अपराधियों के द्वारा युवक को गाेली मार दिया गया था। अपराधियों के द्वारा गोली मारे जाने के बाद युवक का इलाज जारी था तभी इलाज के दौरान आज गुरुवार की दोपहर जख्मी युवक की मौत हो गई। वही, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है।

मंगलवार की शाम बड़की सारीमपुर के खालिद साह का पुत्र मजहर उर्फ सोनू मदरसे से नमाज पढ़ कर वापस जा रहा था। उसी दौरान अचानक किसी ने गाेली मार दी। जख्मी युवक काे गोलम्बर स्थित विश्वामित्र हॉस्पीटल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना किसी निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की दाेपहर तक युवक काे पटना निजी अस्पताल में अआईसीयू में था। गुरुवार को युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

गोलीबारी की घटना को लेकर परिजनों ने दो पर नामजद और अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है। सूत्रों की मानें गोलीबारी की घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि मामले में परिजनों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।



Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...