चौसा नगर पंचायत के बैठक में सफाई एजंसी को फटकार,नगर में प्रॉपर्टी टैक्स लगाने लगाने पर चर्चा..
बक्सर : चौसा नगर पंचायत में सफाई कर्मियों की शिकायत पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद किरण देवी ने सफाई एजेंसी को फटकार लगाई है।जिनके द्वारा एजेंसी को अंतिम बार चेतावनी देते हुए कहा कि एजेंसी के द्वारा ऐसा कार्य एवम लापरवाही बरते जाने पर निविदा को रद्द करते हुए पुनः निविदा आमंत्रित किया जाएगा।नही तो समय से सफाई कर्मियों को उचित मजदूरी देने का काम करे।
बता दे की हमेशा की तरह चौसा नगर पंचायत कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित किया गया था।जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत मुख्य पार्षद किरण देवी की के द्वारा किया गया। जबकि बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया। मुख्य पार्षद किरण देवी को नगर पंचायत चौसा क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता एवम सम्पूर्ण साफ सफाई में कार्यरत मजदूरों के द्वारा आवेदन पत्र दे उचित मजदूरी नही मिलने की शिकयत की गई।
जिसकी शिकायत पर आलोक में एजेंसी द्वारा श्रम संसाधन विभाग द्वारा निर्धारित अकुशल मजदूरों की मजदूरी का कम भुगतान को लेकर एजेंसी पर जम कर बरसी तथा अंतिम बार से चेतावनी देते हुए कहा कि एजेंसी के द्वारा ऐसा कार्य एवम लापरवाही बरते जाने पर निविदा को रद्द करते हुए पुनः निविदा आमंत्रित किया जाएगा।
साथ हीं नगर पंचायत चौसा क्षेत्रांतर्गत डोर टू डोर सर्वे कर नया प्रॉपर्टी टैक्स लगाने के लिए आकलन पर निर्णय लिया गया। जिसमे चयनित एजेंसी आउटवर्क्स सलूसन प्राइवेट लिमिटेड को रेट बातचीत के पश्चात कार्य करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में नगर पंचायत चौसा के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य ललिता देवी, चंदन चौधरी,आनंद कुमार रावत के अलावे सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोहम्मद अरशद हैदर नक़वी,कनीय अभियंता विनय कुमार एवम् प्रभारी प्रधान सहायक सत्य प्रकाश उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment