Posts

कैमुर में हुए भयंकर सड़क हादसा में कुल 9 मृतकों की हुई पहचान,गायक छोटू पान्डेय सहित गाँव घेयूरिया के चार लोग,जानिए कौन-कौन थे

Image
बक्सर : बीती शाम के तकरीबन साढ़े सात बजे कैमूर जिला के मोहनिया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-02 पर देवकली गाँव के समीप बाइक,स्कॉर्पियो एवं कंटेनर ट्रक के बीच एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक चालक समेत स्कॉर्पियो सवार कुल 9 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए थे। वही उंसमे सवार लोगों के शव भी क्षत विक्षत हो चुके थे हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद NH-02 पर गाड़ियों का लम्बा जाम लग गया था जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा जल्दी से रेस्क्यू कर के बाद परिचालन पुनः शुरू कराया गया। इस हादसे का शिकार हुए सभी 9 मृतकों की पहचान प्रशासन द्वारा कर ली गई है। इसमें बक्सर के इटाढ़ी प्रखंड के पांच मृतक है जिसमें भोजपुरी गायक छोटू पान्डेय के गाँव घेयूरिया इटाढ़ी के चार लोग शामिल है। वही सभी मृतकों की पहचान इस प्रकार है। (1)सिमरण श्रीवात्सव पिता रामबहादुर श्रीवात्सव निवासी 21/171ख...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...

Image
कैमूर जिला अंतर्गत मोहनिया थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार स्कार्पियो और कंटेनर की जोरदार टक्कर में दो महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों की पहचान पहचान करने की प्रयास कर रही है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित देवकली के समीप सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत घटना के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एनएचएआई की टीम शव को बाहर निकलवाने और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मोहनिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहा है स्कॉर्पियो जैसे ही मोहनिया एनएच दो के पास देवकली गांव के समीप पहुंचा जहां एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चला गया जहां सामने से आ रही कंटेनर में जबरजस्त टकरा गया। जिसमें सवार स्कॉर्पियो सहित बाइक चालक मिलाकर कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद एनएच 2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया जहां सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई ...

मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल बक्सर के द्वारा बारा गांव के पंचायत भवन में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर..

Image
बक्सर :  जिले के मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल  बक्सर के द्वारा आज दूसरी बार गाजीपुर  बारा कला गांव के पंचायत भवन में मुखिया आजाद अंसारी एवं बुफाराव के सानिध्य मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिवर के उद्घाटन बक्सर जिले के जाने माने डॉक्टर एडी उपाध्याय,आई सर्जन श्रुति उपाध्याय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे चित्रकूट हॉस्पिटल आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्रुति उपाध्याय जिनका बक्सर मे आपनी निजी मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल बस स्टैंड हनुमान नगर में हॉस्पिटल है। उन्होंने कहा की ये मेरा दुसरा कैंप है और इस कैंप में भी लोगो को अपने आंख के प्रति लापरवाही देखने को मिली। लेकिन जितना हो सके उन्होंने इस कैंप के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही साथ कहा की आंख संबंधित किसी प्रकार की समस्याएं अगर हो तो आप हमारे निजी मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल नया बस स्टैंड बक्सर क्लीनिक पर पहुँच जांच करा सकते है। अगर इस कैंप के द्वारा बने पर्चे लेकर 15 दिन के अंदर आते है तो नि:शुल्क चिकित्सा दी जाएगी और आपनी नेत्र की जांच भी करा सकते है साथ ही सलाह भी ले सकते हैं।  स्वस्थ शिवर ...

बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा आयोजित किया गया छात्रवृत्ति सम्मान समारोह..

Image
- छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित - प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों के ट्यूशन फीस पर शत प्रतिशत मिली छात्रवृत्ति बक्सर : जिले में स्थित वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट के अंतर्गत बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा वैष्णवी क्लार्कस इन में छात्रवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन स्कूल के प्रबंध निर्देशक ईं॰ अंकुर राय ने किया। वही इस कार्यक्रम का नेतृत्व बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री एन॰ एस॰ पूनिया ने किया। आपको बता दे कि इस स्कूल में विगत 28 जनवरी एवं 18 फरवरी को छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित किया गया था। जिसमें बक्सर के कई छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी प्रस्तुत की थी। जिनमें सबसे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालों में प्रथम स्थान पर दिव्यांशी कुमारी, द्वितीय स्थान पर मान्या कुमारी को पूरे साल की ट्यूशन फ़ीस में १००% छात्रवृति मिली हैं। इन सभी ने बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम पूरे जि...

वृद्ध जनों के पास छोटे बच्चों को बैठने से सद्संस्कार का होता है विकास : गंगापुत्र

Image
- महोत्सव के तीसरे दिन अखंड हरिकीर्तन व दोपहर में मिथिला प्रसंग की हुई कथा बक्सर : सदर प्रखंड के हनुमत धाम कमरपुर गांव में आयोजित 16वें सदगुरुदेव पुण्य स्मृति महोत्सव का तीसरा दिन श्री अखंड हरिकीर्तन एवं दोपहर श्री भक्तमाल के सामूहिक पाठ के साथ शुभारंभ हुआ। वहीं  श्रीमद्भागवत कथा के व्यास गंगापुत्र लक्ष्मीनारायण त्रिदण्डी स्वामी ने श्रीमद्भागवत की महात्म्य की कथा सुनाई। उन्होंने ने बताया कि नित्य सुबह उठकर अपने माता, पिता एवं गुरु को प्रणाम करके उनके आज्ञानुसार कार्य करना चाहिए, जिससे भविष्य अत्यंत उज्जवल हो जाता है। ऐसा करने से उनका आयु, विद्या, यश और बल में वृद्धि होती है।  भगवान राम के बाल्यावस्था से लेकर किशोरावस्था तक के प्रसंग बड़़े ही सरल एवं रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। कहा कि रघुनाथ जी का चरित्र हमेशा सबके लिए अनुकरणीय है। प्रभु हमेशा अपने भक्तों के प्रबल प्रेम के वश में रहते हैं। अपने भक्तों को सुख और आनंद देंते हैं। श्रीमद्भागवत की कथा प्रसंग के क्रम में उन्होंने कहा कि माता पिता की जिम्मेदारी बच्चों की पढ़ाई और योग्य होने तक ही है। हमारी चाह ही हमें बंधन में डालती है...

डुमरांव बीएमपी 4 बैरक के समीप पेड़ से लटका मिला सिपाही का शव, कैंपस में मचा हड़कंप...

Image
  बक्सर : जिले के डुमरांव के बीएमपी 4 बैरक के समीप रविवार को पेड़ के फंदे से लटका सिपाही का शव मिलने से कैंपस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिला के 58 वर्षीय एएसआई कृष्ण गोपाल सिंह शनिवार की रात अन्य साथियों के साथ खाकेना खाकर सो गये थे। अहले सुबह कैंपस में जब जवान टहलने निकले तो उन्होंने कृष्ण गोपाल सिंह का शव कैम्प के बाहर एक पेड़ पर उनका शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची डुमराव थानाध्यक्षा सह प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा ने बताया की बीएमपी बैरक के सामने एक जवान का शव पेड़ से लटकता मिला है। जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही परिजनों को सुचना भी कर दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा की बैरक के जवानों से भी पूछताछ किया गया है। उनके रूम से से कोई सोसायट लेटर या किसी से कोई विवाद का भी कोई पता नहीं चला है। परिजनों के आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।

श्रीरामचरितमानस के पाठ से शुभारंभ हुआ स्मृति महोत्सव के दूसरा दिन,माता पिता की सेवा ही श्रेष्ठ धर्म : गंगा पुत्र जीयर स्वामी

Image
बक्सर : सदर प्रखंड के हनुमत धाम मंदिर कमरपुर में विश्व विख्यात संत नारायण दास भक्तमाली मामा जी महाराज की 16वें पुण्य स्मृति समारोह के दूसरे दिन श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराते हुए गंगापुत्र लक्ष्मी नारायण त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज ने श्रीमद्भागवत की महिमा प्रसंग सुनाया। जिसको सुनकर भक्त भावविभोर हो गए। इससे पूर्व सुबह से ही रामचरितमानस की सामूहिक अखंड पाठ व भक्तमाल सस्वर गायन का कार्यक्रम चला। दोपहर में कथा के दौरान महाराज ने कथा प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए कहा कि संसार के लोग पुत्र नहीं होने पर दुखित हो जाते हैं, उन्हें दुखी न होकर श्री राम कृष्ण से अथवा श्री कृष्ण से अपना संबंध जोड़ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्नी को सभी भेद नहीं बताना चाहिए और भाई से कोई भेद नहीं छिपाना चाहिए। संत का दिया हुआ प्रसाद सामान्य नहीं होता है। आदरपूर्वक ग्रहण करना चाहिए। संत का अपराध नही करना चाहिए। सनातन संस्कृति में सोलह संस्कारों को मान्यता दी गई है। स्त्रियों को अपने पुत्र का नाम नहीं रखना चाहिए।कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गांवों से भक्त उपस्थित रहे।