15 मार्च तक एक करोड़ से अधिक सुझाव लेकर आएगी भाजपा अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी : डॉ मनोज मिश्रा
- भाजपा का संकल्प पत्र सुझाव अभियान पर प्रेस वार्ता के लिए महत्वपूर्ण बिन्दु
बक्सर : जिले के जिला अतिथि गृह में गुुुरुवार के दिन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया आयोजन। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने कहा भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर 26 फ़रवरी को अपना संकल्प पत्र सुझाव अभियान लांच कर दिया है। इसके तहत भाजपा की वीडिओ वैन लोगों के बीच जाएगी और 15 मार्च तक एक करोड़ से अधिक सुझाव लेकर आएगी जिन्हे भाजपा अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी।
उन्होंने कहा की भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है वीडियो वैन के जरिये इस बार प्रदेश के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में जनता के बिच जाएगी और उनसे संवाद करके उनका सुझाव लेगी। इसके साथ ही भाजपा सरकार द्वारा किये गए कार्यों और भारत को एक विकसित देश बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से भी जनता को अवगत करायेगी . 250 स्थानों पर हम समाज के विभिन्न कलाकारों संवाद करेंगे और उनके सुझावों को भी अपने संकल्प पत्र में समावेश करेंगे। नमो ऐप के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। ‘विकसित भारत’ ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विश्वामित्र भारत’ का निर्माण 2014 से पहले कल्पना से परे था, लेकिन आज मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ये सपने हकीकत में बदल रहे है।
उन्होंने कहा की मोदी की गारंटी रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किये गए गरीब, महिला, किसान और युवाओं के कल्याण और विकास कार्यों को सभी लोकसभा क्षेत्रों तक पहुंचाया जायेगा। 2014 में संकल्प पत्र में शामिल 530 में से 529 यानी 99.99 प्रतिशत जनाकांक्षाएं की गई पूरी। इसी प्रकार 2019 में भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल 234 में से 222 यानी 95 फीसदी वायदें किए गए पूरे। इस मुहिम में जन भागीदारी को रेखांकित करते हुए भाजपा का संकल्प है कि हर तरीके से जनता जनार्दन की आकांक्षाएं हम तक पहुंचे और हम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2024 से अगले 5 वर्षों में उन आकांक्षाओं को पूरा करे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपस्थित लक्ष्मण शर्मा, उदय कुमार, दीपक पांडेय, रुपेश दुबे, अविनाश पांडेय, सुनील ओझा समेत अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment