उत्पाद विभाग के द्वारा विभिन्न जगहों से पडकी गई लगभग 60 लाख रुपये की शराब का किया गया विनष्टीकरण..
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देशानुसार आज गुरुवार के दिन उत्पाद विभाग के द्वारा बीते माह में उत्पाद विभाग द्वारा पकड़े गए विभिन्न जगहों से लगभग 60 लाख के शराब को बाजार समिति परिसर में विनष्टीकरण अंचल अधिकारी निधि ज्योत्सना की उपस्थिति में किया गया।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार पाठक ने बताया की जनवरी माह में उत्पाद विभाग द्वारा विभिन्न जगहों से पकडे गए लगभग 7100 लीटर देशी एवं विदेशी शराब का विनिष्टीकरण जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देशानुसार अंचलाधिकारी निधि ज्योत्सना की उपस्थिति में किया गया। जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी जा रही है। वहीं उन्होंने बताया की विभिन्न थानों में पकड़े गए शराब का भी आज विनष्टीकरण किया जाना था लेकिन अपरिहार्य नहीं किया जा सका। जिसकी तिथि आगे निर्धारित कर विनष्ट किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment