चौसा आउटर एवं इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक हुई मौत,पुलिस कर रही मृतकों के पहचान की कोशिश

बक्सर : जिले के अलग-अलग रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है। पहली घटना चौसा आउटर के समीप हुई जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। तो वही दूसरी घटना इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन की चपेट में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है दोनो युवकों की मौत कैसे हुई है। हाल की यह अनुमान लगया कि दोनो युवक ट्रेन से गिरे होंगे जिससे दोनों ट्रेन की चपेट आ गए होने जिससे इनकी मौत हो गई होगी। फिलहाल राजकीय रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुराना सदर अस्पताल भेज दिया। साथी जीआरपी थाना के पुलिस दोनों शवों की पहचान करने की कोशिश जुट गई है।


इस बाबत जानकारी देते हुए जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि चौसा के समीप एक 32 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है रात में ही किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। वही दोबारा सूचना मिली कि इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक 25 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया है जिस कारण उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए बक्सर के पुराना सदर अस्पताल भेज दिया गया है। साथी उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों शवों को पहचान करने हेतु 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में ही रखा जाएगा।




Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...