सक्षमता परीक्षा के विरोध में शिक्षकों ने निकाल मशाल जुलूस और कैण्डल मार्च,सरकार सुनियोजित साजिश के तहत यह परीक्षा का आयोजन कर रही है...

बक्सर : शिक्षक संघ के अवाहन पर सैकड़ों शिक्षको ने शनिवार की देर शाम हाँथ कैडल और मशाल ले सड़क पर उतर प्रदर्शन करने लगे । इस दौरान शिक्षकों ने हाथ में मोमबत्ती लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कवलदाह पार्क तक मार्च कर आक्रोश जताया।किया।बता दे की शिक्षको में यह आक्रोश बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए सक्षमता परीक्षा देने को हैं। सभी शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करना होगा। सरकार नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करने के लिए तीन प्रयास का मौका दे रही है। लेकिन शिक्षक सरकार के इस फैसले से नाखुश दिख रहे है। 


इस दौरान शिक्षकों का कहना था कि सरकार सुनियोजित साजिश के तहत यह परीक्षा का आयोजन कर रही है। हम शिक्षक परीक्षा के विरोध में नहीं हैं बल्कि हम सभी चाहते हैं कि ऑनलाइन परीक्षा न हो, ऑफलाइन परीक्षा ली जाए।उन्होंने कहा कि अगर जो परीक्षा में शामिल होकर फेल हो जाते है तो उनको भी सेवा से मुक्त करने की जो नीति बनाई गई है वो शिक्षक विरोधी नीति है। उस नीति की आलोचना करता हूं। वहीं शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो यह आंदोलन का दूसरा चरण है।  13 फरवरी को विधानसभा को हमलोग घेर लेंगे। अपनी मांगों के समर्थन में सरकार को झुकाने का काम करेंगे।

शिक्षकों ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से सक्षमता परीक्षा के नाम पर शिक्षकों के भविष्य को अंधकारमय बनाया जा रहा है। शिक्षक सक्षमता परीक्षा में जो शर्ते लाई गई है। इस शर्त को मैं एक एक सिरे से खारिज कर रहा हूं। इसलिए की जिलाबदर करने की जो नीति अपनाई गई है। अगर शिक्षकों को तीन बार डिसक्वालिफाई करते है तो उनको भी सेवा से मुक्त किया जाएगा।




Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...