ग्लोबल विजडम स्कूल के द्वारा छात्रों को वाराणसी का कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

बक्सर : जिले के ग्लोबल विजडम स्कूल के द्वारा छात्रों को मंगलवार के दिन शैक्षणिक भ्रमण वाराणसी महाकाल की नगरी में भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण में शिक्षक, शिक्षिका, तथा विद्यार्थी मौजूद रहे। ये भ्रमण स्कूल के द्वारा एक दिवसीय ही था। जिसमे स्कूल के द्वारा वाराणसी के सर्वेद मंदिर,मारकंडेय महादेव मंदिर और सारनाथ मंदिर का भ्रमण कर दर्शन कराया गया।


छात्रों में बहुत ही उर्जावानक और उद्देर्जित भरा हुवा था।  संगीत, रोचक कहानी और भोले बाबा के नारे के साथ भ्रमण मनोरम रहा। बच्चों के बीच भव सर्वेद मंदिर का मनोरम दृश्य और सारनाथ का इतिहास बहुत ही अद्भुत, अविश्वसनीय रहा। ये शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य ये था कि बच्चों को इतिहास और उसके तथ्य को आवरण कराना चाहिए। बच्चों के लिए ये भ्रमण बहुत ही रोचक, मनोरम अदभुत रहा। इस भ्रमण बच्चों के बीच स्वदिष्ट भोजन और मिस्ठान को खिलाते हुवे यात्रा को सफल बनाया गया।




Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...