जिले में अवैध हथियार के साथ तीन लोगो को किया गया गिरफ्तार,अपराधिक इतिहास खंगालने में लगी पुलिस,दो देशी कट्टा और एक एकनाली बंदूक के साथ जिंदा कारतूस बरामद.
बक्सर : जिले के डुमरांव अनुमण्डल स्थिति विभिन्न जगहों पर पुलिस की छापेमारी में अवैध हथियार के तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस द्वारा यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया।इसकी जानकारी बक्सर एसपी मनीष कुमार द्वारा गुरुवार की शाम प्रेसवार्ता के दौरान दी है।पुलिस ने इस दौरान दो देशी कट्टा व एक एकनाली बंदूक के साथ 6 जिंदा कारतूस और,दो खोखा बरामद किया गया है।इसके साथ ही दो बाइक को भी जप्त किया गया है। पुलिस इनके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।
बक्सर पुलिस कार्यालय में एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिकरौल थाना क्षेत्र के गड़हिया गॉव के पास कुछ लोगों द्वारा अवैध हथियार की खरीद-बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव के द्वारा एक टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिये गए। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी किया गया।छापेमारी के क्रम में ग्राम गड़हिया के पास से रामनाथ चंद्रवंशी के पुत्र गुड्डू चंद्रवंशी और अलगू भर के पुत्र भोला भर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 02 देशी कट्टा, 06 कारतूस 02 खोखा एवं 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इस संबंध में सिकरौल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
वही दूसरी तरफ गुप्त सूचना मिली कि मुरार थाना क्षेत्र के मसर्हिया गाव के बबन सिंह के पुत्र शिवभजन सिंह को उनके घर के पास बन्दूक के साथ घुमते देखा गया है। उक्त गठित टीम द्वारा का सूचना सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए छापामारी किया गया, छापेमारी के क्रम में शिवभजन सिंह के घर से एक नाली बन्दूक बरामद किया गया। इस संबंध में मुरार थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment