चार हथियार 58 जिंदा कारतूस 2 खोका के साथ पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफतार,उजले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर कर रहे थे सफर..

बक्सर : लोक सभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बक्सर पुलिस एलर्ट मोड़ में है।जिसको लेकर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।तीन रायफल ,एक एकनाली बंदूक के साथ 58 जिंदा कारतूस दो खोखा बरामद किया गया है।इसके साथ ही पुलिस ने छः लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।सभी स्कार्पियो में हथियार के साथ कही जा रहे थे।तभी पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान पकड़ लिया गया।इसकी जानकारी बक्सर एसपी मनीष कुमार द्वारा रविवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से दिया गया है।जिसमे आगे कानूनी करवाई किया जा रहा है।


जानकारी देते हुए बक्सर एसपी मनीष कुमार द्वारा बताया गया पुलिस द्वारा यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया है। सूचना मिली कि मुरार थाना के तरफ से एक उजला रंग की स्कॉर्पियो में अवैध हथियार लेकर कुछ व्यक्ति जा रहें है। जिसकी पुष्टि को लेकर  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमराँव के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया।

फफदर मोड़ के पास सघन वाहन चेकिंग जाँच चलाया गया। जांच के क्रम में एक उजला रंग के स्कॉर्पियो जिसका नंबर BR03PA7387 पर 06 व्यक्ति सवार थे। तलाशी लेने परे 315 बोर का 03 रायफल, 12 बोर का 01 एक नाली बन्दूक, 58 जिंदा कारतूस एवं 02 खोखा बरामद किया गया।


बरामद हथियार एवं कारतूस के संबंध में स्कॉर्पियो पर सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर पकड़े गए सत्येन्द्र सिंह के द्वारा बताया गया कि 315 बोर का 01 रायफल मेरे नाम से हैं जिसका लाईसेंस नं-505/05 है एवं जयराम राम से पूछताछ करने पर बताये कि 315 बोर का 01 रायफल मेरे नाम से है जिसका लाईसेंस नं-1532/1982 है। अन्य 02 रायफल के बारे में कोई कागजात प्रस्तूस नहीं किया गया और न ही कोई संतोष जनक जबाब दिया गया। तत्पश्चात सभी व्यक्तियों संतोष कुमार सिंह,चकिया टोला थाना धनसोई,जयराम राम  नौआ निवासी थाना दिनारा जिला रोहतास। सत्येन्द्र सिंह  ककरिया निवासी थाना धनसोइ,सुदामा सिंह चमीला निवासी प्रमोद कुमार धासा थाना दिनारा,शक्ति कुमार, कथराई थाना धनसोई को गिरफ्तार एवं बरामद हथियारों को जप्त कर लिया गया। इस संबंध में बगेनगोला थाना में  आर्म्स एक्ट दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।





Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...