बक्सर पहुंचे बासपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने स्थानीय सांसद पर बोला सियासी हमला,कहा दस सालों में बक्सर की जनता को दिया केवल धोखा,कार्यकाल के 5 बड़े काम बताए सांसद...

बक्सर :  जिला में बुधवार की दोपहर  बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने स्थानीय सांसद पर सियासी हमला बोला है।बक्सर जिला कार्यालय में आयोजित  प्रेस वार्ता के दौरान अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि वर्तमान सांसद ने पिछले दस सालों में केवल बक्सर की जनता के साथ धोखाधड़ी की है। विकास कहीं से भी उनके एजेंडे का हिस्सा नहीं है।


 कल किए गए विकास कार्यों के शिलान्यास पर बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि पिछले पांच सालों में ये काम क्यों शुरू नहीं हुए? आज जब चुनाव सिर पर आ गए तब उन्हें विकास कार्यों की सुध आई है, पर जनता अब उनका सच जान चुकी है। आगामी चुनावों में जनता उन्हें जवाब देगी।


इटाढी रेलवे ब्रिज का उल्लेख करते हुए अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि सांसद  ने ओवर ब्रिज का वादा करके फुट ओवर ब्रिज का उदघाटन कराया।बक्सर में खस्ता हाल स्वास्थ्य सुविधाओं पर बोलते हुए  उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य  मंत्री रहते हुए सांसद ने कभी भी बक्सर की  स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर ध्यान नही दिया।विकास के बारे किए गए सवाल का जवाब देते हुए अनिल कुमार ने कहा कि सांसद के द्वारा गोद लिए गए बड़ोरा गांव की हालत ही जब बिल्कुल खस्ता हाल है, तो बाकी क्षेत्र के बारे में क्या चर्चा की जाए।


उन्होंने जोर देकर कहा कि सांसद  कहते हैं कि जो उनका विरोध करेगा वो मिट्टी में मिल जायेगा। ये बयान बक्सर की आम जनता का अपमान है। बक्सर की जनता अपना ये अपमान नही सहेगी और वो इस बार जनता के हितों का विरोध करने वालों को मिट्टी में मिलाने का काम करेगी।


Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...