बक्सर के चौसा में पहली बार विभूति एक्सप्रेस, ट्रेन के ठहराव पर,स्थानीय युवाओं ने फूल-मालाओं से किया गया गार्ड और ड्राइवर का स्वागत...

बक्सर : चौसा स्टेशन पर शनिवार को प्रयागराज से  हावड़ा तक चलने वाली विभूति एक्प्रेस का ठहराव किया गया। चौसा स्टेशन पर शनिवार की देर शाम जैसे ट्रेन प्लेटफार्म नबर एक पर लगी।वैसे ही स्थानीय उपचेयर मैन प्रतिनिधि विकास राज के नेतृत्व में ट्रेन के चालक और गार्ड का स्वागत फूल माला और मिठाई खिलाकर किया गया। जहां दर्जनों के संख्या चौसा के युवा भी मौजूद थे।लोगो ने कहा काफी मांग के बाद रेल मंत्रालय द्वार चौसा  स्टेशन पर एक अच्छी ट्रेन का ठहराव मिला है। जिससे लोगो में काफी हर्ष है।


मौके पर मौजूद विकास राज ने कहा कि सरकार की इस पहल से हमलोग बहुत खुश हैं। कुछ दिन पहले माननीय प्रधानमंत्री व रेल मंत्री के पहल से भारत अमृत स्टेशन योजना के तहत चौसा स्टेशन को सुंदर बनाने  शिलान्यास के साथ ही कार्य शुरू कर दिया गया है।उसके बाद  दोबारा प्रयागराज से हावड़ा को जाने वाली ट्रेन का ठहराव की मंजूरी दे यह खुशी मिली है। हालांकि उन्होंने कहा कि चौसा रेलवे स्टेशन पर काशी-पटना जनशताब्दी और श्रमजीवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग भी अभी पूरी नहीं हुई है। जिसके लिए आग्रह मंत्री और रेल विभाग से किया जायेगा।


बता दे की चौसा स्टेशन पर काफी दिनो से कई ट्रेनों की मांग लगातार किया जा रहा था।गुरुवार की शाम रेल मंत्रालय द्वारा बक्सर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी की सूचना जारी किया गया।जिसमे बक्सर रघुनाथपुर और चौसा में कुल तीन ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दी है।जिसके लिए बक्सर,चौसा और रघुनाथपुर  के लोगो ने रेल मंत्रालय को धन्यवाद कहा है।जारी की गई अधिसूचना के अनुसार बक्सर स्टेशन पर अब इंदौर पटना एक्सप्रेस 19313/14, रघुनाथपुर में 13201/13202 लोकमान्य तिलक व चौसा में 12333/12334 हावड़ा-प्रयागराज विभूति के ठहराव को अनुमति मिली है।





Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...