हाेली पर्व काे लेकर नगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई शांति समिति की बैठक...
बक्सर : जिले में हाेली पर्व काे लेकर नगर थाना परिसर नगर थाना अध्यक्ष संजय सिन्हा कि अध्यक्षता में शांति-समिति की बैठक का आयाेजन किया गया। बैठक के दाैरान होली पर्व को लेकर शांति समिति के सदस्यों से अपील करते हुवे कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से हाेली मनाना है। वहीं हाेली के नाम पर फुहड़ता और हुड़दंग करने वालाें पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। हाेली पर्व काे लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक किया गया। बैठक के दाैरान नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ हाेली मनाने की अपील किया। वहीं हाेली के नाम पर फुहड़ता और हुड़दंग करने वालाें काे सख्त चेतावनी भी दिए। उन्हाेंने कहा कि हुड़दंग करने वालाें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हाेली पर्व काे लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। किसी प्रकार की अनहोनी की सूचना तत्काल पुलिस काे देना होगा। बैठक के दाैरान बीडीओ राेहित कुमार मिश्रा ने बताया कि हाेली के दाैरान कुछ लाेग सड़काें पर हुड़दंग करने से बाज नहीं आते हैं ऐसे लाेगाें के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वहीं हाेली के दाैरान साेशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालाें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। माैके पर शहर के विभिन्न वार्ड के पार्षद और उनके प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य लाेग बैठक में माैजूद रहे।
Comments
Post a Comment