भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी ने कहा की बक्सर के डीएम और एसपी के खिलाफ हम जा रहे है हाईकोर्ट
बक्सर के बनारपुर में किसानो के घर में घुंस पुलिस की पिटाई का विडियो समाने आने के बाद बिहार संयुक्त किसान मोर्चा में अक्रोश व्याप्त है। इस घटना को अमानवीय हरकत बताते हुए प्रेस वार्ता के माध्यम से संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा की बहुत इसके लिए महापंचायत किया जायेगा। वही प्रेस वार्ता में मौजूद राकेश टिकैत वाले भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा बताया गया बक्सर के डीएम और एसपी के खिलाफ हमलोग हाईकोर्ट जा रहे है। जिसमे पार्टी बिहार के गृह मंत्रालय और भारत सरकार के ऊर्जा कार्मिक को भी बनाया जायेगा। इस मामले में हमारी बात वकील प्रशांत भूषण से हुई है। जिसको लेकर ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।वजिस दिन हाईकोर्ट खुलेगा इन सारे लोगो को कोर्ट में खड़ा करेंगे।उन्होंने पुलिस प्रशासन के इस कार्य को जघन्य बताया।
बनारपुर में डीएम एसपी के द्वारा मौजूद हो कराए गए कार्य का है साक्ष्य
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा बताया गया की 20 तारीख की देर शाम बनारपुर गांव में पहुंच डीएम एसपी द्वारा खड़े हो कर जो मानवीय कार्य किया गया है उसके सारे साक्ष्य विडियो के साथ मौजूद है। जिसको हाईकोर्ट में रखा जाएगा। उसके साथ उन 90 साल के वृद्ध और बच्चो को भी दिखाया जायेगा। बसंत चौधरी फाइल करेंगे और बहस के दिन प्रसांत भूषण मौजूद रहेंगे। जिन्होंने अभी हाल ही फिलहाल चुनावी चंदा को लेकर बड़े बड़े नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है।उन्होंने कहा की ये लड़ाई अंजाम तक पहुंचाएंगे और उसमे डीएम और एसपी को जेल भेजवाने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा की इनके लाठी डंडे से जो दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है उससे हम डरने वाले नही है। बक्सर की घटना पूरे देश और बिहार के लिए एक मैसेज है इसकी कीमत तो चुकानी पड़ेगी।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने x पर किया पोस्ट
चौसा के बनारपुर वाले घटना पर बिहार के भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने x पर लिखकर पोस्ट किया है की बक्सर के चौसा में किसानों के साथ अक्षम्य व्यवहार को संज्ञान में लेते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच करके संलिप्त अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
एनडीए सरकार में किसी के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है। बिहार की एक-एक जनता हमारे लिए वंदनीय है।
.jpg)
.jpg)

.jpg)


Comments
Post a Comment