इंटरमीडिएट की परीक्षा में त्रिशाला बिहार टॉप टेन में कब्जा जमा जिला टॉपर का खिताब किया हासिल,घर मे खुशी का माहौल...
बक्सर : बिहार बोर्ड द्वारा इटरमाडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही जिले की बेटियों ने परचम लहराते हुए ये साबित कर दिखाया है की जिले में बेटियो का ही दबदबा है। क्योंकि इस परीक्षा में तीनों संकायों में जिले की बेटियां ही टॉपर हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित इस परीक्षा का परिणाम देखकर बेटियों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
जिसे देखकर माता-पिता भी गर्व से फूले नहीं समा रहे। वहीं इटाढ़ी प्रखंड के सिकटौना गांव निवासी तथा वर्तमान में जिला मुख्यालय स्थित चिनीमिल में रह रहे शशिभूषण पाठक उर्फ गुड्डू पाठक तथा गृहणी पूनम पाठक की पुत्री त्रिशाला कुमारी ने वाणिज्य संकाय में 411 अंक लाकर जिला टॉपर का खिताब हासिल करने के साथ ही पूरे बिहार में टॉप टेन में शामिल हो जिले के साथ- साथ अपने माता पिता के नाम को भी गौरवान्वित किया हैं।
बता दे कामेश्वर सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरांव की छात्रा हैं। वह हर दिन 6 से 7 घन्टा पढ़ाई करती थीं साथी बाइ पास रोड स्थित कॉमर्स क्लासेज कोचिंग में पढ़ने जाती थी। बता दे कि त्रिशाला बिहार बोर्ड द्वारा इटरमाडिएट की परीक्षा में सारा पेपर इंग्लिश में दी है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा माता-पिता के मार्गदर्शन को दिया है। उनका सपना वह बैंक पी ओ बनना है। उनके दादा जी मार्कण्डेय पाठक सेना से रिटायर हुवे है उनका कहना है कि उनकी पोती ने जिले के साथ साथ उनका भी नाम रौशन कर दिया है।
Comments
Post a Comment