हर भारतवासी है मोदी का परिवार: अश्विनी चौब
बक्सर : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि हर भारतवासी मोदी का परिवार है। लालू प्रसाद यादव की पहचान भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद से ही है। लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवार को ही सिर्फ आगे बढ़ाने का काम किया। बिहार में जाति धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह किया। आज जब बिहार और देश आगे बढ़ रहा है। एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है, तो भ्रष्टाचारियों एवं परिवारवाद पार्टियों में कुंठा बढ़ गई है। उन्हें यह पच नहीं रहा है कि एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ रहा है। आज 140 करोड़ जनता का सिर गौरव से ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन्हें परिवार की चिंता है, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी टिप्पणी कर रहे हैं। आज देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। जनता के आशीर्वाद से पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनेगी। परिवारवादी एवं भ्रष्टाचारी पार्टियों का सुपड़ा साफ हो जाएगा।
Comments
Post a Comment