खेत पटवन के दौरान खेत में पानी प्रवेश करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट,एक पक्ष के द्वारा की गई हवाई फायरिंग..
बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का श्रीकांतपुर गांव शुक्रवार की शाम में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। खेत पटवन के दौरान खेत में पानी प्रवेश करने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए जिस दौरान दोनो पक्ष के लोगो के द्वारा कहा सुनी हो गई। कहा सुनी मारपीट में तपदिल हो गई। उसी दौरान एक पक्ष के लोगो के द्वारा हवाई फायरिंग शुरू कर दी गई। गोलीबारी के दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम गेहूं खेत के पटवन को लेकर गांव के ही रामयश यादव एवं उपेंद्र यादव के बीच विवाद हो गया। जिसमें दोनों तरफ से जमकर लात घुसे एवं लाठी डंडे चले। जिसमें उपेंद्र यादव घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने पहुंचकर गांव के ग्रामीणों से शांति बनाए रखने का अपील किया। देर शाम लौटने के बाद भी शांति तो बना रहा। शनिवार की सुबह इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष के तरफ से दहशत फैलाने के लिए लगभग आधा दर्जन से अधिक राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। गोलियों की तड़तड़ाहत सुनते ही गांव के ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। संयोग रहा कि उस समय बाहर कोई नहीं घूम रहा था नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी।
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया की खेत में पटवन के दौरान एक पक्ष के खेत में पानी प्रवेश कर जा रहा था जिसको लेकर दोनो पक्षों में मारपीट की बात सामने आई है। वही एक पक्ष के द्वारा हवाई फायरिंग की भी सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही दो दर्जन लोगो के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
Comments
Post a Comment