रघुनाथपुर में डिरेल हुई ट्रेन को क्षतिग्रस्त बोगियों से चोरी, रंगे हाथ पकड़ा गया दो चोर, दो भगाने में सफल,चोरी किया गया समान हुवा बरामद...
बक्सर : दानापुर - पंडित दीनदयाल रेल खंड स्थित रघुनाथपुर स्टेशन के पास डिरेल हुई ट्रेन की क्षतिग्रस्त बोगियों से चोरी का मामला समाने आया है। इस दौरान बोगियों से अंडर गियर वायर और अन्य समान चोरी करते रेल पुलिस ने दो चोर को पकड़ा है।जिनके पास से चोरी का समान भी बरामद हुआ है। जबकि दो चोर पुलिस को देखते ही भगाने में सफल रहे। जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जबकि पकड़े गए दोनो चोरों को पुलिस जेल भेज दी।
बता दे की 11 अक्टुबर 2023 को रघुनाथपुर में नार्थ ईस्ट ट्रेन डिरेल हो गई थी।जिसकी एक दर्जन बोगी पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई थी। जिसे लाइन किल्यर कराने के लिए बोगियों को रघुनाथपुर ने ही ट्रैक के किनारे खड़ा किया साइड में रखा गया है।जिसमे कई बार चोरी करते पकड़े गए है। इन बोगियों से चोर कापर वायर के आलावे कीमती सामान को काटकर कबाड़ में बेचने का काम करते है। वही रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर के प्रभारी रमेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति का नाम विशाल मुसहर 24 वर्ष ,दूसरा अनिल मुसहर 22 वर्ष दोनो रघुनाथपुर के निवास है।मौके से दो फरार अभियुक्त बबन उर्फ बबना मुसहर एवं लंकवा मुसहर 30 वर्ष दोनो रघुनाथपुर स्टेशन के पास के निवासी है। पकड़े गए व्यक्ति एवं फरार के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल के रमेश कुमार द्वारा बताया गया की चारो रघुनाथपुर के निवास है।दो को पकड़ जेल भेजा गया है। जबकि दो की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है। पकड़े दोनो चोरों के पास से रेल बोगी का अंडर गियर वायर बरामद किया गया है।बरामद रेल संपत्ति का अनुमानित कीमत लगभग रु० =32200/ है।

.jpg)
.jpg)



Comments
Post a Comment