Posts

Showing posts from April, 2024

बक्सर व्यवहार न्यायालय में दहेज हत्या आरोपी पति काे आजीवन कारावास साथ दाे गाेतनी काे सात वर्ष की कठाेर कारावास की सुनाई गई सजा

Image
बक्सर के व्यवहार न्यायालय में मंगलवार को दहेज हत्या के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 2 विजेंद्र कुमार की काेर्ट में सुनवाई  हुई। काेर्ट के द्वारा विवाहिता की हत्या के आरोपी  पति को आजीवन कारावास और 50 हजार का जुर्माना लगाया गया साथ ही दाे गोतिनीयों को 7 वर्षों का कठोर कारावास और 20 –20 हज़ार का जुर्माना लगाया गया।वही, जुर्माना नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी हाेगी। अपर लाेक अभियाेजन विनाेद कुमार सिंह ने बताया कि भाेजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के इसरपुरा गांव की रहने वाली मीरा कुमारी की शादी सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के संजय चाैधरी के साथ वर्ष 2008 में कराई गई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में साेने की चैन साथ ही गैस चुल्हा की मांग कर रहे थे। वही, मीरा के मायके वाले काफी गरीब हाेने के कारण दहेज का समान देने में असमर्थ हाे गए। जिसके कारण ससुराल पक्ष वाले के द्वारा गवना नहीं कराया जा रहा था। काफी समझवता के बाद ससुराल वालाें ने 22 नवंबर 2011 काे मीरा का गवना करा कर डुमरी लेकर चले गए। मीरा के घरवालों के आराेप था कि गवना के दूसरे दिन ही...

मोदी जी के नेतृत्व में भारत दिन प्रतिदिन विकास की ऊंचाईयों को छु रहा है उसी प्रकार बक्सर भी विकास की ऊंचाईयों को छुने का कार्य करेगा : मिथलेश तिवारी..

Image
बक्सर : बक्सर लोकसभा चुनाव के एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी के द्वारा मंगलवार के दिन बक्सर विधानसभा के चौसा मंडल के रामपुर,तिवाय,निकृश,सगरा,डिहरी, जलीलपुर,सिकरौल, पलिया,सौरी, राजापुर,गोसाईंपुर,ओरा,कुसुरुपा तथा सरेंजा के गांव और पंचायतों में जनसंपर्क कर आशिर्वाद लेने का काम किए। जनसंपर्क अभियान में जगह जगह कार्यकर्ता और मतदाताओं द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल हो एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने कहा कि यह चुनाव सुरक्षित भारत, मजबूत भारत और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनानें का चुनाव है। देश की जनता ने आज से 10 साल पहले ही सुझ बुझ का परिचय मोदी जी को प्रधानमंत्री बना कर दिया है। देश आज सुरक्षित हाथों में है, इसलिए  भारत की आन बान शान के लिए फिर एक बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। आज कभी न मिलने वाले, हिन्दुस्तान को लुटने वाले सभी बटोरुआ दल अपने अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए एकजुट हो कर मोदी जी को हराना चाहते हैं लेकिन यह तय है की देश और बक्सर की जनता ऐसा होंने नही देंगी। इण्डी गठबंधन मे जहां लालू यादव अपनें पुरा परिवार को सेट करने पर तुले हुए हैं,वही काॅग्रेस ...

बक्सर जिले के दो मासूम को मिली ममता की छांव, 03 वर्ष 06 माह के बालिका को कर्नाटक के दम्पति एवं द्वितीय 04 माह की बालिका को पश्चिम बंगाल के दम्पति ने लिया गोद..

Image
बक्सर जिले में बनाए गए विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान बक्सर में पालन कि जा रही दो बालिका को ममता की छांव मिली है। पहली बालिका लगभग 03 वर्ष 06 माह की है।जिसको कर्नाटक के दम्पति ने गोद  लिया है।जबकि दूसरी बालिका 04 माह की है।जिसे  पश्चिम बंगाल के दम्पति को दतक ग्रहण पूर्व पालक देख रेख (प्री-एडॉप्सन फोस्टर केयर) में दिया गया।दोनो दम्पती को गोद देने से पहले जिला प्रशासन द्वारा उसके जैविक माता-पिता की खोज करने हेतु समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशन करवाया गया था। परन्तु उसके माता-पिता का पता नहीं चल पाया। तत्पश्चात उसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के एडॉप्शन की साइट पर पंजीकृत करवा दिया गया। बालिका को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जारी दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के प्रावधानों के आलोक में समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर दतक ग्रहण हेतु प्रदान किया गया।पश्चिम बंगाल के दंपति के द्वारा लगभग 03 वर्ष 06 माह पूर्व बच्चा गोद लेने हेतु पंजीकरण किया गया था एवं कर्नाटक के दंपति के द्वारा लगभग 04 वर्ष पूर्व गोद लेने हेतु पंजीकरण किया गया। दोनों दंपतियों द्वारा बालक को दतक ग्रहण...

सिण्डिकेट के समीप अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद टीम के साथ हुवा मारपीट,जमकर हुआ हंगामा

Image
बक्सर : शहर में नगर परिषद के द्वारा लगातार  अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिण्डिकेट के समीप अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद कर्मियों के साथ मारपीट हो गई। मारपीट होते ही सिण्डिकेट पर अफरातफरी मच गई। नगर परिषद के कर्मियों को मौके से हटना पड़ गया। मारपीट के मामले को लेकर नगर परिषद कर्मियों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दे कि सोमवार को शहर के सत्यदेवगंज से मेन रोड होते हुए सिंडिकेट नहर तक साथ ही रामरेखा घाट रोड में अतिक्रमण हटाया गया था। नगर परिषद के ईओ अमित कुमार की मौजूदगी में मेन रोड में दुकान के आगे नाले के ऊपर बनाए गये पक्का सीढ़ी को बुलडोजर से तोड़वाया गया। अतिक्रमण हटाने को निकले नगर प्रशासन के अधिकारी व कर्मी सिंडिकेट मृत नहर पर पहुंचे। साथ ही कब्जा हटाने के दौरान नगर परिषद के कर्मी अमित सिंह पर वहां के कुछ लोगों ने हाथ छोड़ दिया। इस पर वह भी भीड़ गये और बात बढ़ते चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वहां उग्र हुए लोगों ने पथराव भी किया है। पथराव में नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह को चोट आई है। गुस्साए ...

नियोजनालय में पिरामल टीम द्वारा युवा सेवा सदन का किया गया गठन

Image
बक्सर जिले के नियोजनालय में पिरामल टीम द्वारा युवा सेवा सदन का गठन किया गया। इसमें स्टेट टीम से डिविजनल लीड प्रभात गौतम, सीओई अमित, जिला लीड अभिकल्प मिश्रा, प्रोग्राम लीड रंजीत और राहुल डीपीएचओ सिद्धार्थ गौतम के साथ गांधी फेलो रिजवान, सचिन के साथ आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य गीताकृष्णन, एंप्लॉयमेंट ऑफिसर अनीश तिवारी और यंग प्रोफेशनल रोहित ने विस्तृत चर्चा की। इस चर्चा में वाईएसएस (युवा सेवा सदन) की व्याख्या की गई, और इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को सार्वजनिक प्रणालियों को मजबूत करने में सहायता करना है और उन्हें उनकी समुदायों और सरकार के लिए आजीविका के भरोसेमंद संसाधन बनाना है। वाईएसएस (युवा सेवा सदन) युवाओं के जीवन कौशलों को विकसित करके उन्हें उद्यमिता और रोजगार के लिए प्रासंगिक बनाने का काम करेगा। इसके अलावा, युवा सेवा सदन का मुख्य उद्देश्य है: - छात्रों/युवाओं को स्कूलों, आंगनबाड़ियों, पीएचसी और वीएचएसएनडी सहित स्थानीय स्तर पर विकास परियोजनाओं में शामिल करना। - स्थानीय समुदायों, सामाजिक संगठनों और सरकारी एजेंसियों के साथ सहयोग और अभिसरण की प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाना। - छात्रों/युवा...

किसानों की रहनुमा बनने वाली सरकार में किसानों की स्तिथि दयनीय : अनिल कुमार

Image
दिनारा / रोहतास : बक्सर से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार ने कहा की आज भी दिनारा विकास के उच्चतम पायदान पर नही पहुंच पाया है। किसानों की रहनुमा बनने वाली भाजपा सरकार के हीं यहां दस साल सांसद रहे. इसके बाबजूद दिनारा के किसानों की हालात बेहद हीं खराब है. किसान के खेतों में नहर का पानी नही पहुंच पा रहा है. इलाके के नहर सुख गए है. किसानों के लिए सिंचाई की समुचित व्यवस्था नही है। किसान खेती के लिए आज भी प्रकृति पर निर्भर हैं। फसलों के उचित दाम आज भी किसानों को नही मिल पा रहा है। स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के नाम पर बस खाना पूर्ति हो रही है। आज भी दिनारा के प्रतिभावान बच्चें बाहर जाकर शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा यहां सड़कों हाल बदहाल है. गांव की आबादी आज भी आवागमन में परेशानियों का सामना कर रही है। आज भी यहां के गांव मुख्यधारा से कटे हुए है। गांव का समुचित विकास नही हो पा रहा है। उक्त बातें बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार रविवार को दिनारा विधानसभा के भलुनी धाम, चौराटी, जम्सोना, सेमरी, परसियाँ कला, हरखमल डेहरी, बभनौल, खैरही, बहुआरा, मंझौली, गिद्धा, डेढगांव, गंगटी, कोआथ सम...

जिले में 24 घंटे के अंदर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत,कई लोग जख्मी..

Image
बक्सर : जिला में पिछले 24 घंटे के अंदर में विभिन्न थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत हो गई है। अन्य कई जख्मी भी है। जख्मियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में कराया जा रहा है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र के अंतर्गत नियाज़ीपुर गांव के समीप बने गढ्ढे में बुलेरो के पलट जाने से शिव नाथ यादव पिता स्व. शान्तनु यादव की मृत्यु हो गई। वहीं अन्य लोगो  को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि ठगनी के डेरा गांव निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र की बारात दिया ढकाईच गांव गया हुवा था। वापसी के दौरान बुलेरो चालक को झपकी आ गई। जिसके कारण बुलेरो वाहन सड़क किनारे बने गढ्ढे में पलट गई। कोरान सराय थाना क्षेत्र में मठिला गांव में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गांव के बुधन प्रसाद 55 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी की मौत हो गई। वहीं शनिवार की सुबह...

विपक्ष आज भ्रष्टाचार का पौधा लगाता है और मोदी जी राष्ट्रवाद का पौधा लगातें है : मिथलेश तिवारी..

Image
बक्सर : एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव तथा बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने डुमरांव विधानसभा के डुमरांव ग्रामीण मंडल में व्यवहार न्यायालय डुमरांव, रामपुर रामसर मठिया,सोवां गढदेवी स्थान,अरिआंव,महावीर चबुतरा,लाखनडिहरा,छतनवार ग्राम कचहरी शिव मंदिर पर जा कर  जनसंपर्क किए साथ ही आशिर्वाद लेने का भी काम किया। एनडीए प्रत्याशी के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। जगह जगह पर ग्रामीणों द्वारा ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मिथलेश तिवारी ने हर एक मतदाता से व्यक्तिगत मिल कर लोगो से हाल चाल जाना। उक्त चौपाल कार्यक्रम के सम्बोधन में मिथलेश तिवारी ने कहा कि आज मोदी जी की देश भर में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाऐ गांव और लोगों में देखनें को मिल रही है। हर गांव के हर घर में किसी ना किसी तरह से मोदी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभार्थी दिखाई पड़ रहा है। उसी तरह देश के बाहर हर देश में मोदी जी का प्रतिबिम्ब किसी ना किसी रूप में दिखाई दे रहा है। आज सारी दुनिया मोदी जी को लोहा मान रही है। भारत का यह प्रधानमंत्री पुरी दुनिया में एक ग्लोबल लीडर ...

धरौली गांव में छापेमारी कर 315 बोर के राइफल के साथ पिता ओर पुत्र गिरफ्तार,भेजे गए जेल

Image
बक्सर : जिले के बगेन गोला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ पिता पुत्र को किया गिरफ्तार। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद पिता पुत्र को जेल भेज दिया। वहीं आगे कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बगेन गोला थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की धरौली गांव के एक घर में अवैध हथियार रखा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए में प्राप्त सूचना वाले स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान धरौली गांव के एक घर से अवैध हथियार के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पिता पुत्र की पहचान धरौली गांव के विकाश यादव और उनके पिता मोहन यादव के रूप में हुई है। इस बाबत जानकारी देते हुए बगेन गोला थानाध्यक्ष रहमान अतर रब्बानी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि धरौली गांव के एक घर मे अवैध हथियार रखा हुवा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली। जहां से 315 बोर की राइफल बरामद हुई। साथ ही पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही कानूनी कार्यवाही करते हुवे आज जेल भेज दिया गया।