डुमरांव थानाक्षेत्र के बाईपास रोड में व्यक्ति ने फांसी लगाकर और दाहिने हाथ की नस काटकर की आत्महत्या...

 

बक्सर : डुमरांव थानाक्षेत्र के बाईपास रोड में सोमवार को एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर और दाहिने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने का कारण आर्थिक तंगी बताया जाता है। बताया गया कि उसने किसी से मोटा कर्ज लिया था। पैसा चुकता न कर सकने के कारण उसने अपने जीवन की इहलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान डुमरांव के ही कपिल मुनि द्वारा निवासी स्वर्गीय बृज बिहारी प्रजापति के सबसे बड़े पुत्र संतोष कुमार प्रजापति के रूप में हुई है। मृतक डुमरांव में ही जयमाल और फेबरिक का व्यवसाय करता था।



उसकी मौत के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री थी। वहीं इस घटना के बाद मृतक की पत्नी का भी रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटे हुए हैं।






Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...