समहुता गांव में ईंट-पत्थर से सिर कूचकर एक महिला की हत्या,पति पर लग रहा आरोप,बच्चों को लेकर परिजनों के साथ आरोपी फरार..

बक्सर : जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां एक महिला की ईंट-पत्थरों से कूच कर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप मृतका के पति पर ही लगा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ धीरज कुमार ने जांच की तथा हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश शुरु कर दी। हालांकि घटना के बाद से मृतका के पति तथा अन्य घरवाले फरार हो गए हैं। पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना का संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक समहुता गांव निवासी कृष्ण बिहारी चौधरी गांव पर रहकर खेती-बाड़ी करते हैं। सोमवार की सुबह तकरीबन 9 बजे उनका अपनी पत्नी 48 वर्षीय रुना देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पति के द्वारा पत्नी की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने ईंट-पत्थरों से सिर तथा शरीर पर कई प्रहार किए। घटना के बाद मृतका के पति एक पुत्र तथा एक पुत्री व अन्य स्वजन फरार हैं।

घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया की धनसोइ के समाहुता में एक महिला की हत्या कर दी गई है। पुलिस के द्वारा घटना की जांच की जा रही है वही आरोपी की धर पकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है।




Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...