Posts

Showing posts from May, 2024

ब्लैक पैंथर क्रिकेट क्लब सोहनिपट्टी में हुए सेमीफाइनल मैच में जय हिंद क्रिकेट क्लब सोहनिपट्टी की टीम ने रॉकी क्रिकेट क्लब को किया पराजित...

Image
बक्सर जिले सोहनिपट्टी में आयोजित ब्लैक पैंथर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में ऋषि राय के द्वारा सेमीफाइनल मैच का आयोजन 25 मई 2024 किया गया था। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए बक्सर जिले के समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव एवं दावत रेस्टोरेंट के सयोंजक गोविंद राय के द्वारा फीता काट कर किया गया था। ब्लैक पैंथर क्लब में आज के खेल गए सेमीफाइनल में उतर प्रदेश की चार टीम थी तो वही बिहार के 12 टीम द्वारा मैच खेला गया। जिसमे आठ लीग मैच खेला गया साथ ही 4 क्वाटर 2 सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें बिहार के बक्सर के दो टीम रॉकी क्रिकेट क्लब एवं जय हिंद क्रिकेट क्लब सोहनिपट्टी के द्वारा सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें जय हिंद क्रिकेट क्लब ने जीत का परचम लहराया। बता दे कि रॉकी क्रिकेट क्लब ने 10 ओवर में टोटल 41 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में जय हिंद क्रिकेट क्लब सोहनिपट्टी ने 5 ओवर में ही 42 रन का स्कोर पार कर चैंपियन का खिताब हासिल किया। कमिटेटर विक्की जयसवाल ने खेल को लेकर कहा कि सभी को कोई न कोई खेल खेलना चाहिए। जिस तरीके से बच्चों को करियर के लिए पढ़ाई जरूरी है ठीक उसी प्रकार से ...

लालमुनि चौबे के बेटे हेमंत चौबे और नौकरी वाली दीदी किरण प्रभाकर ने आनंद मिश्रा का किया समर्थन,कहा इतने सालो से बक्सर में बीजेपी की ही सरकार रही..

Image
बक्सर के विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ में दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत कुरई गांव में आज बक्सर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्र ने 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान बक्सर लोकसभा से पूर्व सांसद रहे लालमुनी चौबे के पुत्र हेमन्त चौबे से मुलाकात की। इस दौरान हेमन्त चौबे ने आश्वाशन दिया को  लोकसभा चुनाव में अपना पूर्ण समर्थन आनंद मिश्रा को है। बता दे की लालमुनी चौबे भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के वरिष्ठ नेता और स्तंभ रहे हैं।और बक्सर लोकसभा क्षेत्र का लगातार 4 बार सांसद के तौर पर प्रतिनिधित्व किया है। उनके पुत्र हेमन्त चौबे का आनंद मिश्र को समर्थन प्रदान करना इस चुनाव में बड़े परिणाम लाने वाला हो सकता है।हेमंत चौबे ने कहा की वर्तमान लोकसभा चुनाव में आनंद मिश्र सबसे योग्य, ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी हैं। लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए इनका विजन दूरदर्शी और जन-जन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला है।शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, जनसुविधा आदि सभी क्षेत्र की स्थिति बेहतर बनाने की दिशा में ये प्रभावी काम करेंगे। वही नौकरी वाली दीदी के नाम से प्रचलित प्रभाकर किरण ने भी अपना समर्थ...

बसपा ने जारी किया अपना 18 सूत्री संकल्प पत्र,बक्सर का सर्वांगीण विकास बसपा की पहली प्राथमिकता..

Image
:- प्रधानमंत्री के बक्सर दौरे पर बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार ने उठाये सवाल :- कहा – प्रधानमंत्री मोदी ने किया बक्सर का अपमान, इसका जवाब जनता देगी वोट से बक्सर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बक्सर की जनसभा पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार ने गंभीर सवाल खड़े करते हुए बक्सर के अपमान का आरोप लगाया है. अनिल कुमार ने पीएम की सभा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 के चुनाव में बक्सर के लिए 9 और 2019 में 5 बातें कहीं, और उनकी बातें हवा हवाई हो गयी. लेकिन इस बार तो बक्सर की जमीन पर आकर बक्सर को ही भूल गये. क्या यह  बक्सर के अस्मिता के साथ खिलवाड़ नही है? क्या बक्सर के आम आवाम के साथ खिलवाड़ नहीं है? क्या बक्सर के माता बहनों के साथ मजाक नहीं है? यह बक्सर की जनता का अपमान है और वह आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.  इसका जवाब जनता 1 जून को अपने मतों के जरिये देगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं कि हम यह करेंगे वो करेंगे. अभी तक क्या किया, इसका भी हिसाब दें? बीजेपी के सिरमौर ने मेगा फूड पार्क की स्वीकृति देने की बात कही. कहां है मेगा फूड पार्क? रामायण सर्कि...

भाजपा और राजद से त्रस्त जनता बहुजन समाज पार्टी के साथ चलने को तैयार : अनिल कुमार

Image
:- बक्सर की जनता बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में हुई गोलबंद : अनिल कुमार :- बसपा प्रत्याशी ने राजपुर विधानसभा में नुक्कड़ सभा को किया संबोधित, लोगों का मिल रहा अपार समर्थन बक्सर : बाबा साहब के द्वारा वोट देने का अधिकार दिया. आज आपको अपने हक और अधिकार के लिए एक एक वोट को सही जगह पर इस्तेमाल करने की जरूरत है। आपके मान सम्मान की लड़ाई को आपका भाई लड़ने को तैयार है. आपके मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने व उन हर नाकाम व्यवस्था को बदलने के लिए आपका बेटा प्रतिबद्ध है। आपका जो प्यार दुलार और आशीर्वाद बहुजन समाज पार्टी को प्राप्त हो रहा है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं हर पल आपकी सेवा और आपके जीवन में खुशहाली लाने में मैं कोई कसर नही छोडूंगा। ये मनुवादी और सामंतवादी ताकते जिन्होंने आपके क्षेत्र के विकास को अवरुद्ध कर रखा है. उन ताकतों से लड़ कर विकास का हर काम आपके लिए करूंगा और आपके दुख और दर्द को कम करने की कोशिश करूंगा। उक्त बातें बसपा के प्रत्याशी अनिल कुमार ने शनिवार को राजपुर विधानसभा के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा। बसपा प्रत्याशी ने बताया उन्हें सभी जातियों का जबरदस्त ...

अनन्या ऑटो एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड में टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस एस कार की हुई लॉन्चिंग

Image
बक्सर : जिले के अहिरौली के समीप स्थित अनन्या ऑटो एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड बक्सर में मंगलवार को टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस एस की लॉन्चिंग की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे एसबीआई बैंक के मैनेजर अमित कुमार,PNB बैक मैनेजर खुशबू कुमारी एवं UCO बैंक मैनेजर श्वेता कुमारी के द्वारा दीप प्रचलित एवं  फिता काटकर टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस एस कार का लॉन्चिंग किया गया। इस मौके नेक्सन के नाम का केक अतिथियों के द्वारा काटा गया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस एस की अपने सेगमेंट में एनसीएपी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग है। जबकि गाड़ी बेहद ही कंफर्टेबल है। इस गाड़ी के चारों गेट 90 डिग्री पर खुलते हैं। यह कार बक्सर के लोगों को खूब पंसद आएगा। अब तक बक्सर में टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस एस की बुकिंग भी सुरु भी हो गई है। जो भी लोग टाटा मोटर्स की कार पर बिस्वास रखते है वह देर ना कर जल्दी से बुकिंग करा लें। जानकारी देते हुवे सेल्स कोच अनन्या ग्रुप आशिफ़ प्रवेज गिरी ने बताया आज अहिरौली स्थित अनन्या ऑटो एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड बक्सर में टाटा नेक्सन स्मार्ट प्...

सुरौधा गांव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन,यूपी -बिहार के पहलवानों ने दिखाया दम,करतार सिंह बोले-कुश्ती हमारी प्राचीन संस्कृति..

Image
बक्सर के सुरौधा गांव में मंगलवार को महावीर विराट दंगल मोहत्सव के तत्वावधान में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व मुखिया नंदलाल सिंह एवं वार्ड सदस्य धनजी सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। जहां वाराणसी, लखनऊ, आजमगढ़ तथा बिहार के कई नामी पहलवानों ने शिरकत कर अपनी पहलवानी का प्रदर्शन किया। इसमें बड़क पहलवान,छोटक पहलवान,कमल यादव एवं सतेंद्र यादव सहित कई पहलवानों ने अपनी दमखम का परिचय दिया। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ददन पहलवान के पुत्र करतार सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। उन्होंने कहा कि कुश्ती दंगल हमारी प्राचीन संस्कृति से जुड़ा हुआ धरोहर है, जो आदि काल से चला आ रहा है, वर्तमान समय में युवाओं के कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर रुझान बढ़ रहा है, पूरे पूर्वांचल में कुश्ती को बढ़ावा मिल रहा है जो अच्छी बात है। इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा और सौहार्द की भावना बढ़ती है। दूर-दूर आए लोगों ने प्रतियोगिता का लिया आनंद दंगल प्रतियोगिता के दौरान पहलवानों ने अपने अपने दांव दिखाएं और एक दूसरे को पटखनी देने की प्रयास में लगे रहे। दंगल प्रतियोग...

बक्सर - आरा नेशनल हाइवे पर नया भोजपुर सब्जी मंडी के समीप दो ट्रको के बीच हुआ भीषण टक्कर,एक ट्रक चालक की हुई मौत, दो घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया बाहर.

Image
बक्सर : बक्सर - आरा फोरलेन अब मौत का फोरलेन बनते जा रहा है. आये दिन हो रही इस नेशन हाइवे पर सड़क दुर्घटना से लोग सहम गए है. ताजा मामला नया भोजपुर ओपी के सब्जी मंडी के समीप की है. जंहा तेज रफ्तार ट्रक ने आगे खड़ी ट्रक में जबरजस्त टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना  ट्रक चालक  की मौत हो गई है. स्थानीय लोगो ने बताया कि चालक केबिन में ही फंस गया था. जिसकी  सूचना डायल 112 की टीम को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड एवं डायल 112 की टीम ने जेसीबी की मदद से 2 घण्टे की कठिन मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जंहा उसकी मौत हो गई. यूपी के आजम गढ़ का रहने वाला है चालक मृतक की पहचान यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले 50 बर्षीय सुभाष यादव, पिता स्वर्गीय रामदुलार यादव के रूप में हुई है. स्थानीय पुलिस के द्वारा जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को दी गई परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. क्या कहते है अधिकारी घटना की जानकारी देते हुए नया भोजपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि, ट्रक पटना से बक्सर की ओर जा रही थी.एक ट्रक में खराबी...

पति पत्नी के आपसी विवाद में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शादी के पांच वर्ष के बाद दंपति को कोई संतान नहीं था,पुलिस ने पति को लिया हिरासत में

Image
बक्सर : नया भोजपुर ओपी थानाक्षेत्र के चिलहरी गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण पति और पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है। विवाहिता की शादी के पांच वर्ष हो गए थे। दंपति को कोई संतान नहीं थी।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पति को हिरासत में ले घटना से संबंधित पूछताछ किया जा रहा है।इसके साथ ही  आगे की करवाई में पुलिस जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव निवासी गोपालजी यादव के पुत्र शंभू यादव की पत्नी कंचन देवी ने फांसी लगाकर अपनी आहलिला समाप्त कर ली। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतका का पति गुजरात के बड़ोदरा में एक निजी कंपनी में काम करता है। वह दो माह पहले घर आया था। आस पास के के लोगों ने बताया कि निजी कारणों से अक्सर पत्नी से नोंक झोंक होते रहती थी। रविवार की शाम पति ने पत्नी को खाना बनाने के लिए कहा और वो बाहर निकल गया। रात को घर लौटा तो देखा कि पत्नी ने फांसी लगा ली है। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा। वही...

संसदीय चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय पर पूर्व विधायक डॉ सुखद पांडे का हुआ आगमन, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत..

Image
बक्सर : जिले में लंबे अर्से के बाद बढ़ते चुनावी तापमान के बीच आज दिनांक 19.05.24 को प्रचंड गर्मी के होते हुए दोपहर में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय चुनाव कार्यालय बक्सर में पूर्व विधायिका डॉक्टर सुखदा पांडेय का आगमन हुआ। चुनाव कार्यालय पहुंचते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ फूल और माला से डा.सुखदा पाण्डेय का स्वागत किया। शिष्टाचार मुलाकात के बाद लोकसभा चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा की। चुनाव के दृष्टिकोण से कौन कौन से कार्य अभी तक हुआ है और क्या-क्या बाकी है इसकी गहन समीक्षा की। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सतीश चंद्र त्रिपाठी सुनील सिंह सुखदेव राय कमलेश्वर सिंह ज्वाला सैनी रमेश वर्मा गोविंद सिंह धनंजय राय बटेश्वर मिश्रा संध्या पांडे पारस मिश्रा अजय भट्ट लक्ष्मण शर्मा अक्षय चतुर्वेदी तथा उमाशंकर जिला मीडिया प्रभारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।