बक्सर - आरा नेशनल हाइवे पर नया भोजपुर सब्जी मंडी के समीप दो ट्रको के बीच हुआ भीषण टक्कर,एक ट्रक चालक की हुई मौत, दो घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया बाहर.
बक्सर : बक्सर - आरा फोरलेन अब मौत का फोरलेन बनते जा रहा है. आये दिन हो रही इस नेशन हाइवे पर सड़क दुर्घटना से लोग सहम गए है. ताजा मामला नया भोजपुर ओपी के सब्जी मंडी के समीप की है. जंहा तेज रफ्तार ट्रक ने आगे खड़ी ट्रक में जबरजस्त टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना ट्रक चालक की मौत हो गई है. स्थानीय लोगो ने बताया कि चालक केबिन में ही फंस गया था. जिसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड एवं डायल 112 की टीम ने जेसीबी की मदद से 2 घण्टे की कठिन मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जंहा उसकी मौत हो गई.
यूपी के आजम गढ़ का रहने वाला है चालक
मृतक की पहचान यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले 50 बर्षीय सुभाष यादव, पिता स्वर्गीय रामदुलार यादव के रूप में हुई है. स्थानीय पुलिस के द्वारा जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को दी गई परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.
क्या कहते है अधिकारी
घटना की जानकारी देते हुए नया भोजपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि, ट्रक पटना से बक्सर की ओर जा रही थी.एक ट्रक में खराबी होने के कारण वह पहले से खड़ी थी.जिसमें पीछे से टक्कर मार दी. कड़ी मशक्कत कर ड्राइवर को केबिन से बाहर निकालकर अस्पताल में पंहुचाया गया जंहा उसकी मौत हो गई.
गौरतलब है कि नेशनल हाइवे पर आए दिनों हो रहे सड़क दुर्घटना से लोग सहम गए है.यही कारण है कि स्थानीय लोग इसे मौत का हाइवे के उपनाम से पुकार रहे है.
Comments
Post a Comment