शहर के आईडीबीआई एटीएम से उचक्के ने महिला का एटीएम कार्ड बदल कर उड़ाया 25 हजार रुपए,नगर थाना में हुई प्रथमिकी दर्ज...

बक्सर : शहर में उचक्काें का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जहा पुलिस के द्वारा लगातार गश्त किए जा रहे है बैंको में जांच किया जा रहा है उसके बावजूद भी उचक्के अपने इरादों में कामयाब होते जा रहे है। यह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। उचक्के भाेली-भाली महिलाओं काे अपना निशाना बना रहे है। 29 अप्रैल को शहर के आईडीबीआई एटीएम में पैसा निकालने गई महिला का कार्ड बदल उचक्के नें 25 हजार रुपए निकाल लिया। पीड़ित महिला ने मामले काे लेकर नगर थाना में प्रथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नई बाजार के सैनिक काॅलाेनी की रहने वाली पुष्पा देवी 29 अप्रैल काे शहर के आईडीबीआई एटीएम में पैसा निकालने गई थी। तभी एटीएम में पहले माैजूद एक युवक ने मदद करने के नाम पर महिला काे झांसे में ले लिया। युवक ने पहले महिला का एटीएम कार्ड बदल दिया उसके बाद महिला के एटीएम से उचक्के ने 25 हजार रुपए उड़ा लिया। पीड़ित महिला ने अपने बैंक काे सूचित करते हुए नगर थाना में प्रथमिकी दर्ज कराई है।

इस बाबत जनकारी देते हवे नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के मदद से युवक के पहचान काे लेकर प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।




Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...