ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत ,बीमार पत्नी का दवा लाने के लिए पहुंचा था बक्सर,रेलवे लाइन पार करने के दौरान आया चपेट में
बक्सर इटाढी रेलवे फाटक के पास ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।जिसकी सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज उसकी पहचान में जुट गए।जिसकी कुछ देर में पहचान रोहतास जिले के को कोचस थाना क्षेत्र के कंजर गांव के निवासी के रूप में हुई है।सूचना पर पहुंचे परिजनो ने बताया की युवक अपनी बीमार पत्नी को दवा लेने बक्सर आया था। जीआरपी द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौप दिया गया है।जो बक्सर से रोहतास के लिए रवाना हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के कंजर गांव के निवासी रामचंद्र सिंह 48 वर्ष पिता गरीबन सिंह की पत्नी बीमार रहती है।जिसका दवा लेने के लिए रामचंद्र सिंह अपने गांव से बक्सर जिला मुख्यालय में पहुंचे हुए थे।तभी इटाढी रोड रेलवे फाटक के पूर्वी छोर पर रेलवे ट्रैक पार करने के द्वारा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया।जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना रेल थाना को दिया।जो मौके पर पहुंचा शव को कब्जे में ले लिया।पहचान होने पर परिजनो को सूचना दिया गया।परिजनो द्वारा यह भी बताया गया की मृतक कान से कम सुनता था।
इस संबंध में जब जीआरपी थाना प्रभारी अरुण पासवान से बात की गई तो उन्होंने कहा की सूचना मिला की बक्सर स्टेशन के आउटर के पास पिलर संख्या 660 के समीप ट्रेन से युवक की कटकर मौत हो गई है। जहां पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पहचान होने पर परिजनो को सूचना दे शव दाह संस्कार के लिए सौप दिया गया है।
Comments
Post a Comment