डुमरांव बिक्रमगंज एनएच 120 पर चलती ऑटो पर गिरा पेड़ की टहनी,एक महिला की हुई मौत तीन घायल

बक्सर : जिलें के डुमरांव बिक्रमगंज एनएच 120 पर रविवार की दोपहर चलती ऑटो पर अचानक आम के पेड़ की बड़ी टहनी टूटकर गिर गया। ऑटो पर टहनी गिरने के वजह से एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक व उसकी पत्नी समेत कुल तीन यात्री जख्मी हो गए।

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर में कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुंगाव मोड़ के समीप डुमरांव की तरफ आ रहे आटो में नावानगर थाना क्षेत्र के आथर गांव निवासी बिरेन्द्र सिंह की 46 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी भी सवार थी। वह डुमरांव के साफाखाना रोड स्थित अपनी छोटी बहन ललिता देवी  से मिलने उसके घर जा रही थी। जैसे ही ऑटो मुंगाव मोड़ के पास पहुंचा कि एक आम के पेड़ की बड़ी टहनी अचानक टूटकर ऑटो पर गिर पड़ा। जिसमें दबने से उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डायल 112 तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा उन्हें और अन्य जख्मियों को उठाकर डुमरांव के  अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया। साथ ही पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने के भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वही घायलों का इलाज जारी है।

इस बाबत जनकारी देते हुवे कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया ऑटो के ऊपर पेड़ की टहनी गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई साथ ऑटो में सवार तीन लोग घायल है जिनका इलाज जारी है। साथ मृत महिला का शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौप दिया गया। आगे उन्होंने ने कहा कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...